बरकट्ठा : पर्यटक स्थल सुर्यकुंड में झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक के आदीवासी मोर्चा समाज का सम्मेलन संपन्न हुआ. अध्यक्षता महेश मुर्मू ने की और संचालन मनोज मुर्मू ने किया. मुख्य अतिथि पार्टी सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय सचिव चंद्रनाथ पटेल, अल्पसंख्यक मोर्चा केंद्रीय अध्यक्ष मुन्ना मल्लिक, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य केदार साव, कलीम खान, जयदेव चौधरी, जिला अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय, जिला सचिव सह प्रभारी रमेश हेंमब्रम, संगठन प्रभारी अशोक वर्मा मौजूद थे.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि रघुवर सरकार आदिवासी समाज को समाप्त करना चाहती है. विकास के नाम पर बरगलाने में लगी है. आदिवासी की जल, जंगल, जमीन पर कब्जा कर उद्योगपतियों को दे रही है. सीएनटी/एसपीटी एक्ट, भूमि अधिग्रहण एक्ट को संशोधन कर आदिवासियों की जमीन कार्पोरेट घरानों को गिफ्ट करना चाहती है. ऐसी आदिवासी समाज विरोधी सरकार को उखाड़कर फेंकना पडे़गा. तभी शिक्षा तथा रोजगार में युवा आगे बढ़ पायेंगे.
अशोक वर्मा ने कहा कि बाबूलाल मरांडी के कार्यकाल में युवाओं की टोली बनाकर रोजगार से जोड़ने के लिए बस ट्रैक्टर आदि धन देकर रोजगार दे रहे थे. लेकिन वर्तमान सरकार रोजगार के नाम पर युवाओं को छलने का काम कर रही है.
सम्मेलन में संजय कुमार साव, दुर्गा चौधरी, उत्तम महतो, बाबूलाल बिहारी, उपमुखिया सह मिडिया प्रभारी सुरेश कुमार पांडेय, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रभात गुप्ता, सुरेश यादव , राजाराम मांझी, जॉन पीटर, रामजी बेसरा, किशुन हांसदा, दुर्गा बास्के, राजु बास्के, शंभु साव, बसारत अंसारी, अजय यादव, रामू मांझी, बाबूलाल टुडू, राजु बास्के, किसून हासंदा, रीता मुर्मू, हरिलाल माझी, शिबू सोरेन, दुर्गा बास्के, दिनेश मंराडी, धनीलाल मुर्मू, मुनूलाल सोरेन, छोटन किस्कू, महादेव मुर्मू समेत बडी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे.