बड़कागांव में उग्रवादियों ने जेसीबी व चार वाहन फूंके

बड़कागांव/केरेडारी : हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र स्थित एनटीपीसी के चिरुडीह कोल माइंस के पास ठाकुरपट्टी गांव में उग्रवादियों ने चार हाइवा और एक जेसीबी मशीन में आग लगा दी. यह घटना शनिवार शाम छह बजे की है. जानकारी के अनुसार, हाइवा सड़क निर्माण में लगे थे. घटना कि पुष्टि डीआइजी पंकज कंबोज ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2018 8:52 AM
बड़कागांव/केरेडारी : हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र स्थित एनटीपीसी के चिरुडीह कोल माइंस के पास ठाकुरपट्टी गांव में उग्रवादियों ने चार हाइवा और एक जेसीबी मशीन में आग लगा दी. यह घटना शनिवार शाम छह बजे की है. जानकारी के अनुसार, हाइवा सड़क निर्माण में लगे थे.
घटना कि पुष्टि डीआइजी पंकज कंबोज ने की है. घटना को अंजाम किस उग्रवादी संगठन ने दिया है इसकी पुष्टि समाचार लिखे जाने तक नहीं हो पायी थी. घटनास्थल पर केरेडारी व बड़कागांव पुलिस पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं छापामारी भी की जा रही. उल्लेखनीय है कि इसी गांव में कोयला उत्खनन कर रही त्रिवेणी सैनिक कोल माइंस की सुरक्षा में एसएसबी तथा सीआइएफ जवानों का कैंप है. यह स्थान घटनास्थल से करीब दो सौ मीटर दूर है.
इस संबंध में जब त्रिवेणी कंपनी के महाप्रबंधक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी उन्हें नहीं है. कई बार कंपनी से लेवी की मांग उग्रवादी कर चुके हैं. अगस्त में में भी माओवादियों ने लेवी की मांग को लेकर त्रिवेणी सैनिक कंपनी का कोयला उत्खनन एवं ट्रांसपोर्टिंग बंद करा दिया था.

Next Article

Exit mobile version