चौपारण : प्रखंड के ग्राम पंचायत मानगढ के ग्राम कोयली में एक विधवा महिला के साथ शादी का झांसा देकर मदरसा के मौलवी द्वारा ढाई साल तक यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. महिला दो बच्चे की मां है.
इस संबंध में विधवा की शिकायत पर थाना में कांड संख्या 230/2018 दर्ज किया गया है. इधर, आरोपी मौलाना मुस्ताक अंसारी (पिता-लुकमान अंसारी) मदरसा से फरार है. मुस्ताक जामताड़ा का रहनेवाला है वह कई वर्षों से कोयलीकला में मदरसा में बच्चों को तालीम दे रहा था.
क्या है मामला
आवेदन के अनुसार महिला के दोनों बच्चे मदरसा में तालीम ले रहे थे. महिला अक्सर अपने बच्चों को लाने व पहुंचाने आती थी.इसी बीच दोनों में दोस्ती हुई और प्यार हो गया. मौलाना ने महिला को शादी का झांसा दिया और उसका यौन शोषण करने लगा. दोनों करीब ढाई साल तक समाज के नजर से छिप कर पति-पत्नी का जिंदगी जी रहे थे.
महिला के अनुसार जब महिला मौलाना पर शादी का दबाव बनाने लगी, तब मौलाना मदरसा छोड़ फरार हो गया. उसके बाद मौलाना महिला को फोन पर धमकाने लगा. तब महिला ने न्याय के लिए थाना में शिकायत दर्ज करायी. महिला ने कहा कि मौलाना ने उसका वीडियो बना कर वायरल किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.