महिला व बच्ची समेत पांच घायल
बरकट्ठा : बरकट्ठा-बरही मार्ग स्थित जीटी रोड पर सड़क दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना मंगलवार की अहले सुबह हुई. बताया जाता है कि कोलकाता से बनारस जा रही जाइलो गाडी अनियंत्रित होकर बरदबोही पुल के नीचे जा गिरी. हादसे में अरूप सरकार (32) पिता-अनिल सरकार, प्रिया सेन (28) पति-अरनव […]
बरकट्ठा : बरकट्ठा-बरही मार्ग स्थित जीटी रोड पर सड़क दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना मंगलवार की अहले सुबह हुई. बताया जाता है कि कोलकाता से बनारस जा रही जाइलो गाडी अनियंत्रित होकर बरदबोही पुल के नीचे जा गिरी.
हादसे में अरूप सरकार (32) पिता-अनिल सरकार, प्रिया सेन (28) पति-अरनव सेन, उनकी पुत्री प्रियंका सेन (छह), देवाशीष राय (45) पिता-स्व महेंद्रनाथ राय व संतोष राजभर (32) पिता-प्रेमनाथ राजभर हैं. सभी ग्राम श्रीरामपुर-कोलकाता के हैं. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने बरकट्ठा अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने सभी को हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया.