निगम ने नहीं बरती गंभीरता, अब तीन दिन में कैसे होगी छठ घाटों की सफाई

हजारीबाग : नगर निगम दीपावली व गोवर्धन पूजा में शहर की साफ-सफाई कराने में नाकाम रहा. सफाई के लिए किसी तरह का विशेष अभियान नहीं चला. रोजाना की तरह सफाई कर्मियों से काम लिया जाता रहा. नतीजा, हजारीबाग के शहरी में दिवाली के पर्व में भी स्वच्छता जैसी कोई चीज नहीं दिखी. अब चित्रगुप्त पूजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2018 7:09 AM
हजारीबाग : नगर निगम दीपावली व गोवर्धन पूजा में शहर की साफ-सफाई कराने में नाकाम रहा. सफाई के लिए किसी तरह का विशेष अभियान नहीं चला. रोजाना की तरह सफाई कर्मियों से काम लिया जाता रहा. नतीजा, हजारीबाग के शहरी में दिवाली के पर्व में भी स्वच्छता जैसी कोई चीज नहीं दिखी. अब चित्रगुप्त पूजा और छठ पर्व नजदीक है.
अब तक घाटों और शहर की सफाई को लेकर गंभीरता नहीं दिख रही है. छठ घाटों पर गंदगी है. इधर, शहर के बीचों बीच इंद्रपुरी चौक छठ तालाब पर गुरुवार की शाम सदर एसडीओ मेघा भारद्वाज, प्रशिक्षु आइएएस कीर्तिश्री पहुंचीं. यहां गंदगी का जायजा लिया. घाटों के इर्द-गिर्द कचरे का अंबार था. पॉलीथिन बिखरे पड़े थे. बुढ़वा महादेव तालाब, खजांची तालाब समेत अन्य छठ घाटों का भी कमोवेश यही हाल है. हद तो तब हो गयी, जब पर्व को लेकर नगर निगम बोर्ड की कोई बैठक नहीं हुई, ताकि साफ-सफाई पर निर्णय लिया जा सके. 36 वार्डों के पार्षदों ने भी रुचि नहीं ली. अब पर्व को लेकर दो-चार दिन बचे हैं. घाटों की साफ-सफाई के लिए नगर निगम के अधिकारी लगे हुए हैं.
19 छठ घाटों की सफाई होगी
गांधी स्मारक कुम्हारटोली पारनाला छठ घाट, हुरहुरू तालाब, खिरगांव श्मशाम तालाब, मीठा तालाब, बुढ़वा महादेव तालाब, छठ तालाब, झील, मुनू बाबू तालाब, जबरा रोड तालाब, कोर्रा तालाब, बाबूगांव, दीपूगढा, ओकनी काली मंदिर, यूनिवर्सिटी, सिरसी नदी, चानो नदी, कदमा छठ घाट, कस्तूरीखाप छठ घाट, धोबिया तालाब छठ घाट.
वार्डों से सफाई कर्मियों के हटाने से गंदगी का अंबार
कर्मचारियों के हटाने पर जगह-जगह गंदगी : नगर निगम के अधीन 36 वार्डों में पहले से ही सफाई कर्मियों की संख्या कम है. प्रत्येक वार्ड में छह सफाई व झाडू कर्मी हैं. छठ घाट की सफाई के नाम पर प्रत्येक वार्ड से एक-दो सफाईकर्मी को हटाया गया है. गुरुवार को जिन-जिन वार्डों से सफाई कर्मियों को हटाया गया. उन वार्डों में सफाई कार्य बाधित हुआ. सभी मुहल्लों में छठ पर्व को लेकर सफाई की जरूरत है. छठ वर्ती इन्हीं मुहल्लों से निकलकर छठ घाट तक जायेंगे. नगर निगम के अधिकारी सिर्फ छठ घाट की सफाई को केंद्रित कर रहे हैं, मुहल्लों की सफाई पर ध्यान नहीं है.
क्या कहते हैं अधिकारी
साफ-सफाई करायी जायेगी : एसडीओ
एसडीओ मेघा भारद्वाज ने कहा कि छठ से पहले छठ घाटों की सफाई करायी जायेगी. छठ घाटों की बिजली व्यवस्था को ठीक किया जायेगा. छठ घाठ के तीन स्थानों पर व्रतियों को वस्त्र बदलने के लिए अस्थायी रूम बनाया जायेगा. तालाब के चारों ओर बैरिकेडिंग की जायेगी.
19 छठ घाटों की होगी सफाई : सुरेश
नगर निगम कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव ने कहा कि सभी वार्डों से एक-एक सफाई कर्मी को लेकर 19 छठ घाटों की सफाई करायी जायेगी. विशेष सफाई अभियान दीपावली छठ के नाम पर कोई कर्मी नहीं रखा गया है.
दो टीम बनायी गयी है : मेयर
महापौर रौशनी तिर्की ने कहा कि सफाई कर्मियों की दो टीम बनाकर छठ घाट की सफाई करायी जा रही है. लोगों को परेशानी न हो, इसका ख्याल रखा जा रहा है.
सुविधा का ख्याल : डिप्टी मेयर
उप-महापौर राजकुमार लाल ने कहा विभिन्न वार्डों से 20 कर्मियों को लेकर छठ घाटों की सफाई करायी जा रही है. लोगों की सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version