बड़कागांव : हाथियों ने तीन लोगों को मार डाला
बड़कागांव : हजारीबाग के बड़कागांव प्रखंड के सिमरातरी गांव में 22 हाथियों के झुंड ने बुधवार की देर रात तीन लोगों को मार डाला. मृतकों में तुलसी महतो, लीलू साव, हसीब अंसारी शामिल है. आक्रोशित लोगों ने वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं, मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर डोकाटांड़ […]
बड़कागांव : हजारीबाग के बड़कागांव प्रखंड के सिमरातरी गांव में 22 हाथियों के झुंड ने बुधवार की देर रात तीन लोगों को मार डाला. मृतकों में तुलसी महतो, लीलू साव, हसीब अंसारी शामिल है. आक्रोशित लोगों ने वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया.
वहीं, मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर डोकाटांड़ में सड़क जाम कर दिया. हाथियों ने धान और गन्ने के फसलों को भी नुकसान पहुंचाया. प्रखंड के डुमारो जंगल के रानी तालाब से भागकर 22 हाथियों का झुंड बुधवार की रात करीब 7.30 बजे सिमरातरी गांव पहुंच गया.
इसके बाद खेतों में लगी फसलों को नष्ट करने लगा. ग्रामीण मशाल लेकर हाथियों को खदड़ने लगे. इसी दौरान तुलसी महतो को सूंड में लपेट कर मार डाला. इसके बाद डोकाटांड गांव के लीलू साव और मिर्जापुर गांव के हसीब अंसारी को मार डाला.