चौपारण : आठवीं के छात्र ने अपनी जान जोखिम में डाल बचायी दो अबोध बच्चों की जान

अजय कुमार ठाकुर@चौपारण प्रखंड के ग्राम पंचायत पडरिया के ग्राम इगुनियां में एक बड़ी घटना होते होते शनिवार को टल गयी. जहां एक साहसी किशोर ने अपनी जान जोखिम में डाल तालाब में डूब रहे दो अबोध बच्चों को बचा लिया. रांची के डीपीएस में आठवीं में अध्‍ययनरत पीयूष अपने ननिहाल इगुनियां आया हुआ था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2018 6:05 PM

अजय कुमार ठाकुर@चौपारण

प्रखंड के ग्राम पंचायत पडरिया के ग्राम इगुनियां में एक बड़ी घटना होते होते शनिवार को टल गयी. जहां एक साहसी किशोर ने अपनी जान जोखिम में डाल तालाब में डूब रहे दो अबोध बच्चों को बचा लिया. रांची के डीपीएस में आठवीं में अध्‍ययनरत पीयूष अपने ननिहाल इगुनियां आया हुआ था. पीयूष गांव के बंधिया आहार तरफ घूमने गया था. इसी बीच उसने देखा कि सुन्दर साव के दो बच्चे गोलू (4 वर्ष) एवं भोलू (6 वर्ष) तालाब में अपनी मां के साथ गये थे.

तालाब में पैर धोने के क्रम में दोनों बच्‍चों के पैर फिसल गये और दोनों बच्चे गहरे पानी में गिर गये. इस घटना के बाद दोनों बच्‍चों की मां चीखने-चिल्लाने लगी. तालाब के किनारे लोगों की भीड़ जमा होने लगी. इसी बीच छठ में अपने ननिहाल आये पूर्व शिक्षक रामवृक्ष सिंह के नाती ठूठी निवासी 13 वर्षीय पीयूष कुमार बगैर समय गवाएं तालाब में कूद गया.

पीयूष ने दोनों बच्चों को सकुशल निकालने में कामयाब हुआ. बड़ी बात है कि तालाब की गहराई के बारे में पीयूष को कोई जानकारी नहीं थी. फिर भी उसके द्वारा दिखाये गये साहस का लोगों ने जमकर तारीफ की. परिजनों समेत ग्रामीणों ने छात्र की काफी प्रशंसा की.

Next Article

Exit mobile version