युवक पर अपहरण का आरोप, मामला दर्ज
गिद्दी (हजारीबाग) : गिद्दी सी डोकाबेड़ा की नाबालिग लड़की को एक युवक ने अपहरण कर लिया है. इस संबंध में लड़की के पिता ने गिद्दी थाना में मामला दर्ज कराया है. इसमें घनश्याम कुमार को नामजद आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में लड़की के पिता का कहना है कि 13 नवंबर शाम पांच बजे परिवार […]
गिद्दी (हजारीबाग) : गिद्दी सी डोकाबेड़ा की नाबालिग लड़की को एक युवक ने अपहरण कर लिया है. इस संबंध में लड़की के पिता ने गिद्दी थाना में मामला दर्ज कराया है. इसमें घनश्याम कुमार को नामजद आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में लड़की के पिता का कहना है कि 13 नवंबर शाम पांच बजे परिवार के लोग छठ घाट के लिए घर से निकले थे. 13 वर्षीय पुत्री भी साथ में थी.
उसने हमलोगों को रास्ते में बताया कि सिर दर्द कर रहा है. इसके बाद वह घर लौट गयी. मेरा छोटा पुत्र घर पर ही था. प्राथमिकी में कहा गया है कि जब हमलोग छठ घाट से लौट कर घर पहुंचे, तो पुत्री नहीं थी. पुत्र से पूछा तो उसने बताया कि वह बैग लेकर घर से निकली है. उसकी खोजबीन की गयी, लेकिन वह नहीं मिली. प्राथमिकी में कहा गया है कि घनश्याम कुमार बोकारो थर्मल का निवासी है.
हमें शंका है कि वह हमारी पुत्री को बहला कर शादी करने की नीयत से भगा कर ले गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि घनश्याम कुमार पहले भी घर का चक्कर लगाते रहता था. उसने ही मेरी पुत्री को मोबाइल भी दिया था. पहले मेरी पुत्री ननिहाल बोकारो थर्मल में रह कर पढ़ती थी. वहां इस लड़के ने मेरी पुत्री से संपर्क बनाया था. मेरी पुत्री के पास जो मोबाइल है, उसका नंबर 9771258739 है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.