11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग व रामगढ़ में 60 हजार घरों को पाइपलाइन से की जायेगी गैस की आपूर्ति, योजना में आयेगी 400 करोड़ रुपये की लागत

हजारीबाग : हजारीबाग और रामगढ़ के लोगों को पाइप लाइन से गैस की आपूर्ति की जायेगी. योजना में 400 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री सह हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा के प्रयास से यह संभव हो पाया है. पेट्रोलियम और गैस रेगुलेटरी बोर्ड द्वारा देश के 86 क्षेत्रों में गैसपाइप […]

हजारीबाग : हजारीबाग और रामगढ़ के लोगों को पाइप लाइन से गैस की आपूर्ति की जायेगी. योजना में 400 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री सह हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा के प्रयास से यह संभव हो पाया है. पेट्रोलियम और गैस रेगुलेटरी बोर्ड द्वारा देश के 86 क्षेत्रों में गैसपाइप लाइन लगायी जायेगी.
झारखंड में बोकारो के अलावा हजारीबाग व रामगढ़ में इस परियोजना का क्रियान्वयन होगा. परियोजना के तहत हजारीबाग व रामगढ़ के लगभग 60,000 परिवारों को इसका लाभ मिलेगा. क्षेत्र में वाहनों के लिए 60 सीएनजी स्टेशन भी खुलेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 नवंबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में वीडियो कांफ्रेंसिंग से इस योजना का शुभारंभ करेंगे.
हजारीबाग में जयंत सिन्हा दोपहर 3:30 बजे संत कोलंबा कॉलेज मैदान में योजना का शुभारंभ करेंगे. इंडियन ऑयल की टीम ने जयंत सिन्हा से मुलाकात की है. कार्यकारी निदेशक एसके शर्मा जयंत सिन्हा के साथ सोमवार को बैठक करेंगे.
शुरुआत में शहरी क्षेत्रों में होगा काम
हजारीबाग. सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पहले चरण में शहरी क्षेत्रों को गैस पाइप लाइन से जोड़ा जायेगा. रसोई गैस के अलावा सीएनजी के लिए भी प्वाइंट बनाये जायेंगे. प्रेस कांफ्रेंस में विधानसभा प्रभारी अशोक यादव व विनोद कुमार बिगन शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें