विद्यार्थियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ना होगा: एसडीओ
हजारीबाग : ओएसिस स्कूल में वार्षिक उत्सव सह मौलाना आजाद दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि सदर एसडीओ मेघा भारद्वाज, विशिष्ट अतिथि भूमि सुधार उप-समाहर्ता शब्बीर अहमद, संत जेवियर स्कूल के प्राचार्य फादर रोस्नर, स्कूल के सचिव मतिनुल हसन, अध्यक्ष शब्बीर अहमद, कोषाध्यक्ष तनवीर अहमद, प्राचार्य एहसान उल हक, मुनअम स्कूल के प्रबंधक अराफात हसन ने […]
हजारीबाग : ओएसिस स्कूल में वार्षिक उत्सव सह मौलाना आजाद दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि सदर एसडीओ मेघा भारद्वाज, विशिष्ट अतिथि भूमि सुधार उप-समाहर्ता शब्बीर अहमद, संत जेवियर स्कूल के प्राचार्य फादर रोस्नर, स्कूल के सचिव मतिनुल हसन, अध्यक्ष शब्बीर अहमद, कोषाध्यक्ष तनवीर अहमद, प्राचार्य एहसान उल हक, मुनअम स्कूल के प्रबंधक अराफात हसन ने फीता काट कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
एसडीओ ने कहा कि आज के इस दौर में विद्यार्थियों को हर क्षेत्र में बेहतर करना पड़ेगा. यहां के विद्यार्थी हर क्षेत्र में बेहतर है. एलआरडीसी शब्बीर अहमद ने कहा कि आज के इस स्पर्धा वाले जीवन में बच्चे को अपने मनचाहे विषय में बहुत कडी मेहनत की आवश्यकता है. फादर रोसनर ने कहा कि विद्यार्थियों की प्रतिभा देख वह प्रभावित हुए. सचिव मतिनुल हसन ने कहा कि हमारा उद्देश्य आर्थिक एवं शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्ग को आधुनिक शिक्षा से जोड़ना है.
प्राचार्य एहसान उल हक ने कहा कि स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा हर क्षेत्र में दर्शाया है. कोषाध्यक्ष तनवीर अहमद ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. मौके पर शिक्षक शफक मसरूर, नेहा परवीन, नगमा खातून, सबा आरा, रूबी कुमारी, रागिनी सिन्हा, अनामिका गुप्ता, इम्तियाज आलम, सादूल हसन, मो मोजमिल, अरविंद कुमार आदि उपस्थित थे.
सांस्कृतिक कार्यक्रम: वार्षिकोत्सव पर विद्यार्थियों ने नाटक, संगीत, नृत्य, भाषण, कला का प्रदर्शन कर अभिभावकों का मन मोह लिया. गजल गायक उम्मे सना ने जब आवाज दे कहां है… कि प्रस्तुति कर वाहवाही लूटी. मेहर शकील की नृत्य एवं नाटक पर लोगों ने तालियां बजायी.