पारा शिक्षकों के समर्थन में उतरी कांग्रेसी
पदमा : पारा शिक्षकों और पत्रकारों पर लाठीचार्ज के विरोध में प्रखंड कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. प्रखंड अध्यक्ष बाबूलाल मेहता और नारायण यादव के नेतृत्व में कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने रोमी बंग्ला चौक पर राज्य सरकार के विरोध में नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला […]
पदमा : पारा शिक्षकों और पत्रकारों पर लाठीचार्ज के विरोध में प्रखंड कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. प्रखंड अध्यक्ष बाबूलाल मेहता और नारायण यादव के नेतृत्व में कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने रोमी बंग्ला चौक पर राज्य सरकार के विरोध में नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया.
इसके बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया. नेताओं ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार जनता की आवाज को दबाना चाहती है. गिरफ्तार पारा शिक्षकों को सरकार रिहा करे. विरोध प्रदर्शन में पारा शिक्षक प्रवीण पांडेय, रामानंद गिरि, विजय मेहता, मो कुद्दूस, राजकुमार मेहता, सहदेव मेहता आदि उपस्थित थे.