स्वच्छता से समाप्त होगी संक्रमित बीमारी

कटकमसांडी/हजारीबाग : स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत विश्व शौचालय दिवस 2018 की राज्यस्तरीय कार्यशाला कटकमदाग प्रखंड के नवादा पंचायत के बनहा गांव में लगायी गयी. मुख्य अतिथि मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कार्यशाला की शुरुआत की. कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व बनहा गांव में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया. स्वजल धारा योजना के तहत घर-घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2018 6:40 AM
कटकमसांडी/हजारीबाग : स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत विश्व शौचालय दिवस 2018 की राज्यस्तरीय कार्यशाला कटकमदाग प्रखंड के नवादा पंचायत के बनहा गांव में लगायी गयी. मुख्य अतिथि मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कार्यशाला की शुरुआत की. कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व बनहा गांव में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया. स्वजल धारा योजना के तहत घर-घर में पानी पहुंचाने की योजना की भी शुरुआत की गयी. इसके बाद महावारी पुस्तक का विमोचन किया गया.
मौके पर मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि विश्व शौचालय दिवस पर हजारीबाग के कटकमदाग में राज्यस्तरीय कार्यशाला आयोजित की गयी है. हजारीबाग ने राज्य में कई उपलब्धियां हासिल की है. राज्य सरकार तैयारी की थी कि समय से एक वर्ष पूर्व जिले को ओडीएफ किया जायेगा. हजारीबाग ने यह उपलब्धि हासिल की.
ओडीएफ से व्यवहार परिवर्तन अपने जीवन में लाना है. रूढ़ीवादिता के चलते लोग खुले में शौच करने जाते है. सभी के प्रयास से इतना बड़ा मिशन आगे बढ़ रहा है. लोग गंभीर बीमारी से बच रहे है. स्वच्छता से ही संक्रमण बीमारी को समाप्त किया जा सकता है. व्यवहार परिवर्तन करना हमारे कार्यक्रम को आगे बढ़ाना है. झारखंड पठारी इलाका है. जल संचय का लोग काम करें. तालाब, कुआं व चेकडैम बना कर पानी को रोके. बरही विधायक मनोज यादव ने कहा कि यह कार्यक्रम 2014 में शुुरू हुआ था. कार्यक्रम को धरातल पर उतारने में डीसी का महत्वपूर्ण योगदान है. व्यवहार में परिवर्तन लाना स्वच्छता स्वराज से जुड़ा है.
पेयजल स्वच्छता के सचिव अराधना पटनायक ने कहा कि स्व जलधारा की यह पहली स्कीम है. स्वजल धारा के लिए 90 प्रतिशत सरकार व 10 प्रतिशत राशि पंचायत से दी जायेगी. गोवर्धन योजना घर-घर में शुरुआत की गयी है. सरकार के स्वच्छता सचिव समीर कुमार ने कहा कि शौचालय झारखंड की पहचान है. स्वच्छ भारत मिशन के अमित कुमार ने स्वच्छता के बारे में विशेष जानकारी दी. डीसी रविशंकर शुक्ला ने भी विकास की कई योजनाओं के बारे में जानकारी दी.
मौके पर एसपी मयूर पटेल कन्हैया लाल, एसडीओ मेघा भारद्वाज, बीडीओ जीतेंद्र कुमार मंडल, अखिलेश कुमार, सीओ ललन कुमार, प्रमुख अशोक यादव, अजय साहु, जिप सदस्य प्रियंका कुमारी, कटकमसांडी प्रमुख कुमारी श्रीति पांडेय, मुखिया राम कुमार मेहता, 20 सूत्री अध्यक्ष इंद्र नारायण कुशवाहा समेत जिले व प्रखंड के कई पदाधिकारी, सहिया, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे. राज्य व जिले में अच्छा कार्य करनेवाले प्रतिभागियों को शॉल ओढ़ा व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया.

Next Article

Exit mobile version