विद्यार्थियों को दिये गये पढ़ाई के टिप्स

चौपारण. प्रखंड के कस्तूरबा गांधी प्लस टू उवि सिंहपुर में 2019 की मैट्रिक परीक्षा में शामिल होनेवाले बच्चों को बेहतर अंक लाने के टिप्स दिये गये. शिक्षाविद ललन प्रसाद ने परीक्षा की बेहतर तैयारी की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस बार सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी. बच्चे समय का सदुपयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2018 7:22 AM
चौपारण. प्रखंड के कस्तूरबा गांधी प्लस टू उवि सिंहपुर में 2019 की मैट्रिक परीक्षा में शामिल होनेवाले बच्चों को बेहतर अंक लाने के टिप्स दिये गये. शिक्षाविद ललन प्रसाद ने परीक्षा की बेहतर तैयारी की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस बार सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी. बच्चे समय का सदुपयोग कर मेहनत करें.
शिक्षकों के निर्देशों का पालन करें. बच्चे विद्यालय के अलावा घर पर रूटीन से चार-पांच घंटा पढ़ाई करे. अभिभावक बच्चों को मोबाइल और टीवी से दूर रखें. प्रबंधक चंदन कुमार ने कहा कि विद्यालय में प्रति साप्ताहिक टेस्ट बच्चों का लिया जाता है.
कमजोर बच्चों की तैयारी अलग से करायी जाती है. मौके पर आनंद पोद्दार, मो मेजर, निरपत साव, सुरेश राणा, सकलदेव सिंह, राजेश पांडेय आदि उपस्थित थे.