आतंक. डुमर गांव में घुसा 30 हाथियों का झुंड, गांव में घंटों मचाया उत्पात, घरों को पहुंचाया नुकसान, दहशत

हजारीबाग : सदर प्रखंड के ग्राम डुमर में 19 नवंबर की देर रात हाथियों के झुंड ने उत्पाद मचाया. तीन लोगों के पक्के मकानों को हाथियों ने ध्वस्त कर दिया. इससे गांव में अफरा तफरी मच गयी. हाथियों ने डुमर के चरकी टोंगरी निवासी युगेश्वर भुइयां (पिता-स्व हुलास राम) के इंदिरा आवास को तोड़ डाला. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2018 7:24 AM
हजारीबाग : सदर प्रखंड के ग्राम डुमर में 19 नवंबर की देर रात हाथियों के झुंड ने उत्पाद मचाया. तीन लोगों के पक्के मकानों को हाथियों ने ध्वस्त कर दिया. इससे गांव में अफरा तफरी मच गयी. हाथियों ने डुमर के चरकी टोंगरी निवासी युगेश्वर भुइयां (पिता-स्व हुलास राम) के इंदिरा आवास को तोड़ डाला.
बताया जाता है कि बच्चों के साथ वह सोया हुआ था, तभी 30 हाथियों का झुंड वहां से गुजरा. इसी क्रम में हाथियों ने मकान को नुकसान पहुंचा. मलबे के नीचे खानेपीने का बर्तन समेत चावल नष्ट हो गया. इससे करीब 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. इसी तरह डमर भुइयां (पिता-स्व बुनु भुइयां) के मकान की दीवार को भी हाथियों ने ध्वस्त कर दिया.
इससे करीब 30 हजार रुपये का नुकसान पहुंचा. वहीं महावीर भुइयां (पिता-सरयू भुइयां) के मकान में लगे लोहे के दरवाजे को तोड़ दिया. बाद में गांव के युवाओं ने मशाल जलाकर और पटाखा फोड़ कर हाथियों को खदेड़ा. मुखिया ने की मुआवजा की मांग: पंचायत मुखिया शांति देवी ने कहा कि जिनके घरों को हाथियों ने नुकसान पहुंचा है, उन्हें मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version