धरना व प्रदर्शन जारी, 25 नवंबर को घेरेंगे सांसद व विधायक का आवास
चरही : चरही बीआरसी भवन के समक्ष चुरचू प्रखंड पारा शिक्षकों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पारा शिक्षक चुरचू प्रखंड अध्यक्ष चांदो साव ने की. निर्णय लिया गया कि जब तक पारा शिक्षकों को मांगें पूरी नहीं होती, तब तक पारा शिक्षकों का आंदोलन जारी रहेगा. 25 नवंबर से स्थानीय सांसद व विधायक के आवास […]
चरही : चरही बीआरसी भवन के समक्ष चुरचू प्रखंड पारा शिक्षकों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पारा शिक्षक चुरचू प्रखंड अध्यक्ष चांदो साव ने की. निर्णय लिया गया कि जब तक पारा शिक्षकों को मांगें पूरी नहीं होती, तब तक पारा शिक्षकों का आंदोलन जारी रहेगा.
25 नवंबर से स्थानीय सांसद व विधायक के आवास पर अनिश्चितकालीन डेरा डालो, घेरा डालो कार्यक्रम के तहत धरना पर बैठेंगे. मौके पर रूपलाल राम, विजय सिंह, अजीत यादव, नंदकिशोर महतो, संगीता तिग्गा, अंजनी कुजूर, अमृत कुजूर, नौशाद खान, मनोज सोरेन, सुखदेव महतो, रेखा कुमारी, मीना कुमारी, नीलम पुष्पलता, नरेंद्र कुमार महतो, रघुवीर महतो, जमशेद आलम, शुभांकर मिश्रा, संगीता देवी, राजु महतो व संजय दुबे सहित कई लोग उपस्थित थे.