सिटी गैस वितरण प्रोजेक्ट का हुआ शिलान्यास, परियोजना से पांच जिलों के 1.30 लाख घर जुड़ेंगे

हजारीबाग : हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो, गिरिडीह और धनबाद में पाइप से गैस आपूर्ति योजना का ऑनलाइन शिलान्यास गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नयी दिल्ली के विज्ञान भवन से किया. इस मौके पर हजारीबाग में केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि रसोई गैस पाइप लाइन से लोगों को सुविधा मिलेगी. 20 से 25 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2018 7:18 AM
हजारीबाग : हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो, गिरिडीह और धनबाद में पाइप से गैस आपूर्ति योजना का ऑनलाइन शिलान्यास गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नयी दिल्ली के विज्ञान भवन से किया. इस मौके पर हजारीबाग में केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि रसोई गैस पाइप लाइन से लोगों को सुविधा मिलेगी. 20 से 25 प्रतिशत की बचत होगी.
400 करोड़ की परियोजना : सिटी गैस वितरण प्रोजेक्ट में 400 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस योजना के तहत हजारीबाग, बोकारो और रामगढ़, गिरिडीह और धनबाद के 1.30 लाख घरों में पाइप से गैस की आपूर्ति की जायेगी. इस योजना से प्रत्येक परिवार को रसोई गैस में लगभग 25 प्रतिशत की बचत और 40 प्रतिशत की बचत वाहनों में भरनेवाले सीएनजी गैस से प्राप्त होगी. गैस कनेक्शन के इस्तेमाल से गांव, पंचायत, शहर सभी प्रदूषण मुक्त होंगे. – पेज 17 भी देखें
मई 2019 तक हजारीबाग से रांची तक ट्रेनों का परिचालन
केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि वर्ष 2019 के मई-जून तक हजारीबाग से रांची तक ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा. लोग इंटरसिटी एक्सप्रेस से रांची, कोडरमा व पटना जा सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version