17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरकट्ठा : भाकपा माले ने विभिन्न सवालों को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर किया धरना प्रदर्शन

बरकट्ठा : भाकपा माले ने विभिन्न जन सवालों को लेकर सोमवार को बरकट्ठा प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. धरना की अध्यक्षता श्यामा प्रसाद साव ने की संचालन प्रखंड सचिव शेर मोहम्मद ने किया. मुख्य अतिथि राजधनवार विधायक राजकुमार यादव, कोडरमा जिप सदस्य श्यामदेव यादव, राज्य कमेटी सदस्य सबिता सिंह, पुरण महतो मौजूद थे. […]

बरकट्ठा : भाकपा माले ने विभिन्न जन सवालों को लेकर सोमवार को बरकट्ठा प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. धरना की अध्यक्षता श्यामा प्रसाद साव ने की संचालन प्रखंड सचिव शेर मोहम्मद ने किया. मुख्य अतिथि राजधनवार विधायक राजकुमार यादव, कोडरमा जिप सदस्य श्यामदेव यादव, राज्य कमेटी सदस्य सबिता सिंह, पुरण महतो मौजूद थे. धरना के माध्यम से जीटी रोड सिक्स लेन सड़क चौड़ीकरण एवं गेल कंपनी की ओर से बिछायी जा रही गैस पाइप लाइन का कार्य मुआवजा राशि देने के बाद ही निर्माण कार्य कराने का विरोध प्रकट किया गया.

पारा शिक्षकों एवं रसोईया पर लाठी चार्ज के दोषियों को सजा एवं मांगे अविलंब पूरी करने, बरकट्ठा प्रखंड को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने समेत अन्य मांगे शामिल है. राजकुमार यादव ने कहा कि गेल कंपनी और सिक्स लेन बनानेवाली कंपनी अगर बिना मुआवजा दिये काम करेगी तो भाकपा माले आंदोलन को तेज करेगी तथा इस सवाल को हम रघुवर दास से विधान सभा में पूछने का काम करेंगे.

जो लोग बेघर बेरोजगार हो रहे हैं उनके रहने और रोजगार की व्यवस्था पहले की जाए पारा शिक्षक जो अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं रघुवर सरकार तुरंत उनकी मांग पूरी करे नहीं तो भाकपा माले सड़क से सदन तक आवाज उठाने का काम करेगी. सविता सिंह ने कहा की अगर यहां का प्रशासन जबरदस्ती कोई कार्रवाई करती है माले इसका मुंह तोड़ जवाब देगी.

रघुवर सरकार के द्वारा पारा शिक्षकों के उपर लाठीचार्ज की घोर निंदा करती है. श्यामदेव यादव ने कहा कि रघुवर सरकार आज शांति से बात करने वाले शिक्षकों को गुंडों जैसे व्यवहार करके उन्हें ही गुंडा कहती है. भुवनेश्वर केवट ने कहा कि आम जनता विभिन्न जनसमस्या से पीडि़त हैं पर यहां के प्रशासन ब्लॉक के अधिकारी काम छोड़कर जनता की परेशानी बढ़ा रहे हैं.

जिससे वृद्धा पेंशन, इंदिरा आवास, विधवा पेंशन जैसी समस्या उत्पन्न हो गयी है. धरना में भुनेश्वर केवट, जिला कमेटी सदस्य अशोक चौधरी, शेख बदरूद्दीन, कुंजलाल महतो, बासुदेव प्रसाद, विशुन यादव, दिवाकर मोदी, राजकुमार, प्रदीप मोदी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. धरना के अंत में नेताओं ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के नाम बरकट्ठा बीडीओ अनील कुमार सिंह को सौंपी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें