सिक्स लेन सड़क निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाने का काम शुरू

बरकट्ठा : जीटी रोड सिक्स लेन सड़क चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है. बरकट्ठा बीडीओ सह सीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में एनएचआइ के अधिकारियों ने पुलिस प्रशासन की मदद से यह कार्रवाई शुरू की. इधर, अतिक्रमण हटाने का विरोध भी रैयतों ने शुरू कर दिया. सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2018 8:07 AM
बरकट्ठा : जीटी रोड सिक्स लेन सड़क चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है. बरकट्ठा बीडीओ सह सीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में एनएचआइ के अधिकारियों ने पुलिस प्रशासन की मदद से यह कार्रवाई शुरू की.
इधर, अतिक्रमण हटाने का विरोध भी रैयतों ने शुरू कर दिया. सूचना मिलने पर पूर्व विधायक अमित कुमार यादव एवं प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष बसंत साव रैयतों के समर्थन में आये और प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध किया. बीडीओ को बताया कि बरकट्ठा और परबत्ता के कई रैयतों की जमीन और मकान का अधिग्रहण बगैर मुआवजा भुगतान का हो रहा है.
उन्होंने कहा कि शनिवार को बरकट्ठा के रैयतों ने उपायुक्त को आवेदन देकर मुआवजा राशि की मांग की है. कई रैयत खुद अपने मकानों को तोड़ने का कार्य कर रहे हैं. इसके बाद भी प्रशासन की ओर से जबरन कार्रवाई की जा रही है. नेताओं व ग्रामीणों के विरोध के बाद प्रशासन ने अतिक्रमण का कार्य तीन दिनों के लिए बंद कर दिया. कहा कि समय सीमा के अंदर अतिक्रमण खुद नहीं हटाने पर और मोहलत नहीं दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version