केरेडारी के बेंगवारी व पहरा गांव में छापा, एक लाख की शराब जब्त, आबकारी विभाग की टीम ने की कार्रवाई
हजारीबाग : आबकारी विभाग ने हजारीबाग में विदेशी शराब के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है. विभाग ने मंगलवार को केरेडारी थाना क्षेत्र के बेंगवरी एवं पहरा गांव में छापामारी की. छापामारी में भारी मात्रा में विदेशी शराब व बीयर जब्त की गयी. वहीं धंधे में शामिल दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार […]
हजारीबाग : आबकारी विभाग ने हजारीबाग में विदेशी शराब के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है. विभाग ने मंगलवार को केरेडारी थाना क्षेत्र के बेंगवरी एवं पहरा गांव में छापामारी की. छापामारी में भारी मात्रा में विदेशी शराब व बीयर जब्त की गयी. वहीं धंधे में शामिल दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में मुकेश कुमार और गणेश कुमार शामिल हैं.
मुख्य आरोपी रवींद्र साव फरार है. आरोपियों के घर से दो-दो पेटी शराब और बीयर बरामद हुई है. वहीं रवींद्र साव के घर व दुकान से भी शराब बरामद हुई है. यह कार्रवाई आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त एके मिश्रा के निर्देश पर हुई. सहायक आयुक्त ने कहा कि जब्त शराब के लेबल पर सेल फोर हरियाणा, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय का स्टीकर लगा हुआ है. जब्त शराब व बीयर कई ब्रांड की है.
जब्त शराब की कीमत करीब एक लाख रुपये आंकी गयी है. सहायक आयुक्त ने बताया कि रवींद्र साव, मुकेश कुमार एवं गणेश कुमार पर केरेडारी थाना क्षेत्र में शराब का अवैध कारोबार करने का आरोप है. छापामारी में विभाग के अवर निरीक्षक जीतेंद्र कुमार, सिपाही व होमगार्ड के जवान शामिल थे.