चौपारण : प्रखंड के जीटी रोड स्थित दनुआ घाटी के हथिया बाबा मंदिर के पास गुरुवार को अहले सुबह सड़क दुर्घटना में 22 वर्षीय युवक अमरीश कुमार, पिता बिजय यादव की मौत हो गयी. वाहन पर सवार सनोज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार स्कार्पियो नंबर BR-02-6456 दनुआ घाटी के हथिया बाबा मंदिर के समीप अनियंत्रित हो गयी. जिससे मृतक युवक कार से बाहर निकल गया. इसी बीच कार युवक पर ही पलट गयी. कार पर सवार सभी को ईलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल लाया गया.