पारा शिक्षकों की हड़ताल से चरमरायी शिक्षा व्यवस्था
हजारीबाग : जिला में पारा शिक्षकों की हड़ताल पांच दिन से जारी है. पारा शिक्षक अपनी मांगों को लेकर सांसद जयंत सिन्हा एवं सदर विधायक मनीष जायसवाल के आवास के समक्ष डेरा डालो-घेरा डालो आंदोलन के तहत रात-दिन डटे हुए हैं. अपनी मांगों को लेकर जमे हुए हैं. महिला पारा शिक्षिका भी इस ठंड में […]
हजारीबाग : जिला में पारा शिक्षकों की हड़ताल पांच दिन से जारी है. पारा शिक्षक अपनी मांगों को लेकर सांसद जयंत सिन्हा एवं सदर विधायक मनीष जायसवाल के आवास के समक्ष डेरा डालो-घेरा डालो आंदोलन के तहत रात-दिन डटे हुए हैं. अपनी मांगों को लेकर जमे हुए हैं.
महिला पारा शिक्षिका भी इस ठंड में बच्चों के साथ खुले आसमान में डटी हुई हैं. पारा शिक्षकों की हड़ताल के कारण जिले के 1456 स्कूलों में अधिकांश स्कूल बंद हो गये हैं. बच्चे शिक्षकों के आने के इंतजार में रोजाना स्कूल जा रहे हैं, लेकिन वापस लौट जा रहे हैं. शिक्षा विभाग के प्रयास के बावजूद बच्चों को पढ़ाने के लिए पर्याप्त शिक्षकों की व्यवस्था नहीं हो पा रही है.
ऐसे में बच्चे पढ़ाई से वंचित हो जा रहे हैं. जिले के पारा शिक्षकों के भरोसे चलनेवाले लगभग 700 स्कूल पूरी तरह से बंद है.नगर पालिका क्षेत्र में 34 हैं. इनमें चार स्कूल नवप्रावि मरियम टोला, डीवीसी, बाबूगांव एवं मल्लाह टोली नवप्रावि पारा शिक्षकों के भरोसे संचालित है, जो बंद है. बच्चे रोजाना लौट रहे हैं.