अभिकर्ता को मिली धमकी, दहशत में अभिकर्ता, प्राथिमकी दर्ज
गिद्दी (हजारीबाग) : गिद्दी में सीसीएल कायाकल्प योजना से काम करा रहे रांची रोड, रामगढ़ के अभिकर्ता को लोगों ने धमकी दी है. इससे अभिकर्ता व उनके लोग दहशत में हैं. अभिकर्ता विकास कुमार सिंह के लिखित बयान पर गिद्दी थाना में मामला दर्ज किया गया है. इसमें मुकेश सिंह आैर अन्य दो अज्ञात लोगों […]
गिद्दी (हजारीबाग) : गिद्दी में सीसीएल कायाकल्प योजना से काम करा रहे रांची रोड, रामगढ़ के अभिकर्ता को लोगों ने धमकी दी है. इससे अभिकर्ता व उनके लोग दहशत में हैं. अभिकर्ता विकास कुमार सिंह के लिखित बयान पर गिद्दी थाना में मामला दर्ज किया गया है. इसमें मुकेश सिंह आैर अन्य दो अज्ञात लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में अभिकर्ता विकास कुमार सिंह का कहना है कि मेरे द्वारा गिद्दी कॉलोनी में कायाकल्प योजना से क्वार्टर मरम्मत का कार्य किया जा रहा है.
साइट ऑफिस गांधी चौक गिद्दी में है. वहां हमारे मुंशी व स्टॉफ रहते हैं. दर्ज प्राथमिकी में अभिकर्ता का कहना है कि 24 नवंबर को रात नौ बजे गिद्दी गांधी चौक में राजकुमार सिंह व मुकेश कुमार खाना बना रहे थे. इसी बीच वहां पर दो लोग पहुंचे. एक दरवाजे पर खड़ा था और दूसरा हथियार के साथ कमरे में प्रवेश किया. उसने काम बंद करने की धमकी दी. कहा कि हमलोग मुकेश सिंह के आदमी हैं.
विकास सिंह को हमलोगों से मिलना होगा. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि पांच माह पूर्व मेरे स्टॉफ मुकेश कुमार के मोबाइल नंबर 9709427082 पर मुकेश सिंह का फोन आया था. उस दौरान भी काम बंद करने की धमकी दी गयी थी. अभिकर्ता ने पुलिस से जानमाल की रक्षा की गुहार लगायी है.
