हजारीबाग : शहर में ट्रैफिक जाम से बेहाल रही जनता
हजारीबाग : शहर के चौक-चौराहों पर जाम से हजारीबाग की जनता बेहाल है. मंगलवार को शहर के मेन रोड स्थित हरि नगर चौक, लक्ष्मी सिनेमा, पंच मंदिर चौक आदि स्थानों पर जाम से लोग परेशान रहे. जाम का मुख्य कारण ट्रैफिक पुलिस की कमी और बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश है. हजारीबाग चतरा रोड […]
हजारीबाग : शहर के चौक-चौराहों पर जाम से हजारीबाग की जनता बेहाल है. मंगलवार को शहर के मेन रोड स्थित हरि नगर चौक, लक्ष्मी सिनेमा, पंच मंदिर चौक आदि स्थानों पर जाम से लोग परेशान रहे.
जाम का मुख्य कारण ट्रैफिक पुलिस की कमी और बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश है. हजारीबाग चतरा रोड से हाइवा का प्रवेश नो इंट्री के बावजूद सुबह छह बजे से देर रात तक हो रहा है. इससे मेन रोड में जाम लग रहा है.
इसी तरह सरदार चौक, झंडा चौक, इंद्रपुरी चौक, आइडीबीआइ बैंक के सामने, कल्लू चौक समेत अधिकांश चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की कमी के कारण जाम लग रहा है. शहर में ट्रैफिक जाम के कारण जनता आंदोलन का मन बना रहे हैं.