हजारीबाग : आधुनिक तकनीक से लैस 52 कमरों का पुलिस गेस्ट बनेगा: पार्थ मजूमदार

हजारीबाग : नूरा स्थित पुलिस क्लब परिसर में सोमवार को दो मंजिला पुलिस बैरक निर्माण का शिलान्यास एसपी मयूर पटेल व एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक पार्थ मजूमदार ने संयुक्त रूप से किया. यह बैरक 73.11 लाख रुपये की लागत से बनेगा. इसमें कुल 52 कमरे होंगे. इसका निर्माण कार्य एक वर्ष में पूरा करना है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2018 7:05 AM
हजारीबाग : नूरा स्थित पुलिस क्लब परिसर में सोमवार को दो मंजिला पुलिस बैरक निर्माण का शिलान्यास एसपी मयूर पटेल व एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक पार्थ मजूमदार ने संयुक्त रूप से किया. यह बैरक 73.11 लाख रुपये की लागत से बनेगा. इसमें कुल 52 कमरे होंगे. इसका निर्माण कार्य एक वर्ष में पूरा करना है.
मौके पर एसपी मयूर पटेल ने कहा कि पुलिस बैरक बनने से पुलिस आवास की कमी दूर होगी. पुलिस अधिकारियों को रहने में सुविधा होगी. इसके लिए उन्होंने एनटीपीसी को धन्यवाद दिया. एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक पार्थ मजूमदार ने कहा कि आधुनिक तकनीक से लैस 52 कमरों का पुलिस गेस्ट बनेगा. पुलिस पदाधिकारी इसमें परिवार के साथ रहेंगे.
इसके निर्माण कार्य में एनटीपीसी ने सहयोग किया है. मौके पर एनटीपीसी के मैथ्यू पीएम, डीजीएम सिविल ए रवि, रंजीत कुमार, एनके पाठक, एके चौधरी, सदर एसडीपीओ मंगल सिंह जामूदा, विष्णुगढ़ एसडीपीओ सहदेव साव, सीसीआर डीएसपी अमिता लकड़ा, मुख्यालय डीएसपी विवेकानंद ठाकुर, पुलिस एसोसिएशन के मंत्री आनंद कुमार सिंह, पुलिस मेंस एसोसिएशन के सभी सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में जिले के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.