बरकट्ठा पुलिस की पिटाई से वृद्ध घायल, ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर किया घटना का विरोध
बरकट्ठा : बरकट्ठा थाना पुलिस की पिटाई से घायल हुए व्यक्ति के समर्थन में ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर घटना पर विरोध प्रकट किया. जानकारी हो कि ग्राम गंगपाचो निवासी वृद्ध द्वारिका राणा (65 वर्ष) पिता ठकुरी राणा ने पिटाई कर घायल कर देने का आरोप बरकट्ठा थाना के एएसआई अशोक कुमार पर लगाया है. कहा […]
बरकट्ठा : बरकट्ठा थाना पुलिस की पिटाई से घायल हुए व्यक्ति के समर्थन में ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर घटना पर विरोध प्रकट किया. जानकारी हो कि ग्राम गंगपाचो निवासी वृद्ध द्वारिका राणा (65 वर्ष) पिता ठकुरी राणा ने पिटाई कर घायल कर देने का आरोप बरकट्ठा थाना के एएसआई अशोक कुमार पर लगाया है. कहा कि गुरुवार को पड़ोसी के साथ हुए विवाद के बाद पुलिस अधिकारी गंगपाचो गांव पहुंचे थे.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने दूसरे पक्ष का समर्थन करते हुए मुझे मारकर घायल कर दिया. घटना को लेकर गंगपाचो गांव के खागो राणा, श्याम राणा, अमित राणा, संजय कुमार, आशीष कुमार, किरण देवी, राजेश कुमार, जागेश्वर कुमार, जितेंद्र राणा समेत अन्य ग्रामीण बरकट्ठा थाना पहुंचे.
ग्रामीणों ने बरकट्ठा थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज करायी. इस बाबत थाना प्रभारी ने आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि द्वारिका राणा आपसी मारपीट की घटना में घायल हुआ है.