23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा सरकार दलित समाज का शोषण कर, अधिकार से कर रही वंचित : बाबूलाल मरांडी

– बरकट्ठा में झाविमो की प्रखंड स्तरीय अनुसूचित जाति मोर्चा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन बरकट्ठा : बरकट्ठा के ग्राम गंगपाचो में शनिवार को झाविमो अनुसूचित जाति मोर्चा का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष बुलाकी रविदास ने की, संचालन प्रमोद रविदास ने किया. सम्‍मेलन में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री सह […]

– बरकट्ठा में झाविमो की प्रखंड स्तरीय अनुसूचित जाति मोर्चा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

बरकट्ठा : बरकट्ठा के ग्राम गंगपाचो में शनिवार को झाविमो अनुसूचित जाति मोर्चा का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष बुलाकी रविदास ने की, संचालन प्रमोद रविदास ने किया. सम्‍मेलन में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री सह पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य जयदेव चौधरी, मो कलीम खान, केदार साव, जिप सदस्य कुमकुम देवी एवं जिला अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय मौजूद थे.

ये भी पढ़ें… विधायक ने गेल इंडिया के अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा- बिना मुआवजा गैस पाइप लाइन का कार्य नहीं

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड के दलित समाज एकजुट होकर पार्टी का समर्थन करें. भाजपा सरकार दलित समाज के सुरक्षा के लिए बने कानून को कमजोर कर दलितों का शोषण कर रही है. कहा कि दलित समाज राजनीति में भागीदारी नहीं रहने के कारण सत्ता में भी काफी पीछे है. भीमराव आंबेडकर ने संविधान बना कर हमे जो हक दिया है. शिक्षा के अभाव में अधिकारों से वंचित हैं.

हजारीबाग जिले के अन्‍य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

दलित, पिछड़े, आदिवासी आज सरकार के गलत नीतियों के कारण हम पीछे हैं. छात्रों को भी उनका वाजिब हक मिलने वाली छात्रवृत्ति में कटौती कर दी है. सम्मेलन में कार्यक्रम प्रभारी बाबूलाल बिहारी, संजय कुमार साव, जिला अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष कुलदीप राम, दुर्गा प्रसाद चौधरी, केंद्रीय सदस्य बसंत पांडेय, पूर्व मुखिया अशोक रविदास, सरयू राम, नंदलाल पासवान, गोवर्धन पासवान, बरकट्ठा प्रखंड अध्यक्ष प्रमेश्वर प्रसाद साव, चलकूशा प्रखंड अध्यक्ष सलीम अंसारी, महासचिव शंभु साव, समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें