विष्णुगढ़ को अनुमंडल बनाने तक जारी रहेगा आंदोलन, सर्वदलीय संघर्ष समिति ने दिया धरना
विष्णुगढ़ : सर्वदलीय संघर्ष समिति विष्णुगढ़ इकाई ने मंगलवार को प्रखंड मुखालय के प्रांगण में एक दिवसीय धरना दिया. अध्यक्षता महमूद आलम एवं संचालन राजद के जिला अध्यक्ष भुनेश्वर पटेल ने किया. झाविमो जिला उपाध्यक्ष उत्तम कुमार महतो ने कहा कि विष्णुगढ़ को अनुमंडल का दर्जा दिलाने के लिए सर्वदलीय संघर्ष समिति द्वारा काफी लंबे […]
विष्णुगढ़ : सर्वदलीय संघर्ष समिति विष्णुगढ़ इकाई ने मंगलवार को प्रखंड मुखालय के प्रांगण में एक दिवसीय धरना दिया. अध्यक्षता महमूद आलम एवं संचालन राजद के जिला अध्यक्ष भुनेश्वर पटेल ने किया. झाविमो जिला उपाध्यक्ष उत्तम कुमार महतो ने कहा कि विष्णुगढ़ को अनुमंडल का दर्जा दिलाने के लिए सर्वदलीय संघर्ष समिति द्वारा काफी लंबे समय से धारना-प्रदर्शन किया जा रहा है.
लेकिन अभी तक इसे अनुमंडल का दर्जा नहीं मिल पाया है. जब तक यह मांग पूरी नहीं हो जाती है हमलोगों का यह आंदोलन जारी रहेगा. पुलिस अनुमंडल विष्णुगढ़ बना लेकिन इसका कार्यालय विष्णुगढ़ से 35 किलो मीटर दूर सिलवार में बनाया गया है.
जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी होती है. राजद जिला अध्यक्ष भुनेश्वर पटेल ने कहा कि विष्णुगढ़ अनुमंडल के लिए सारी अहर्ता पूरी करता है. महमूद आलम ने कहा कि विष्णुगढ़ को जब तक अनुमंडल का दर्जा नहीं मिल जाता और पुलिस अनुमंडल का कार्यालय विष्णुगढ़ नहीं बनता है तब तक हमलोग आंदोलन जारी रखेंगे.
कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री के नाम बीडीओ को मांग पत्र सौंपा गया. समिति की मांग में विष्णुगढ़ प्रखंड को अनुमंडल का दर्जा देने,विष्णुगढ़ पुलिस अनुमंडल के मुख्यालय को सिलवार से हटा कर विष्णुगढ़ लाने की मांग शामिल है.
इस मौके पर जिप सदस्य जय प्रकाश सिंह, पटेल, राजू श्रीवास्तव, रंजीत गुप्ता, डूमर चंद महतो, यूसुफ अंसारी, विशेश्वर प्रसाद स्वर्णकार, निजाम सिद्दीकी, जलील राय, अरुण तरुण, छटू रविदास, गुफरान अंसारी, पोखन महतो, रामेधर महतो, शमीम अंसारी, घनश्याम पाठक, सुनील अकेला,अख्तर अंसारी, रामचंद्र महतो, प्रकाश साव, दशरथ राय, जलील राय, सुरेश राम, खागो महतो समेत अन्य लोग उपस्थित थे.