विधायक व सांसद आवास के समक्ष पारा शिक्षकों का आंदोलन 26वां दिन भी जारी, आज निकालेंगे काला झंडा के साथ बाइक रैली
हजारीबाग : पारा शिक्षकों का आंदोलन बुधवार को 26वां दिन भी जारी रहा. सांसद जयंत सिन्हा और सदर विधायक मनीष जायसवाल के आवास पर काफी संख्या में पारा शिक्षक जमे हुए हैं. दिन-रात डेरा जमा कर पारा शिक्षक आंदोलन कर रहें हैं. सरकार की ओर से अब तक कोई पहल नहीं होने से पारा शिक्षकों […]
हजारीबाग : पारा शिक्षकों का आंदोलन बुधवार को 26वां दिन भी जारी रहा. सांसद जयंत सिन्हा और सदर विधायक मनीष जायसवाल के आवास पर काफी संख्या में पारा शिक्षक जमे हुए हैं.
दिन-रात डेरा जमा कर पारा शिक्षक आंदोलन कर रहें हैं. सरकार की ओर से अब तक कोई पहल नहीं होने से पारा शिक्षकों में रोष है. सदर विधायक मनीष जायसवाल ने पारा शिक्षकों से मुलाकात कर उनकी समस्या को जाना.
पारा शिक्षकों ने मनीष जायसवाल के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा. जिलाध्यक्ष चंदन मेहता ने कहा कि सरकार की किसी धमकी से पारा शिक्षक नही डरेंगे. 21 दिसंबर को प्रखंड स्तर पर काला झंडा के साथ मोटरसाइकिल रैली निकाली जायेगी. जिला सचिव शंकर प्रसाद ने कहा कि पारा शिक्षकों में एकता कायम है.
मौके पर प्रमोद मेहता, देवनारायण प्रसाद, मनीष ठाकुर, जीतेंद्र मिश्रा, अशोक दास, राजेंद्र यादव, प्रदीप पांडेय, मनोज मेहता, सुनीता देवी, प्रमीला देवी, तब्बसुम परवीन, सुमित्रा देवी, मोबिन अहमद, इम्तियाज, अहमद, प्रकाश यादव, प्रदीप प्रसाद, अमित यादव, अरविंद ठाकुर, बबीता कुमारी, उषा कुमारी, अनुपमा शर्मा, लक्ष्मी प्रसाद, सुमित्रा कुमारी सहित काफी संख्या में पारा शिक्षक शामिल थे.
पारा शिक्षकों ने आंदोलन के दौरान आठ साथियों को खोया
हजारीबाग. पारा शिक्षकों ने एक माह आंदोलन के दौरान राज्य भर के आठ साथियों को खोया है. इनमें रामगढ़ की पारा शिक्षिका जीनत खातून, हजारीबाग चलकुशा के बहादुर ठाकुर, दुमका के कंचन दास, चतरा की प्रियंका कुमारी, जगदेव यादव, बोकारो के रघुनाथ हेंब्रम, देवघर सारठ के उज्जवल कुमार राय, गढवा के उदय शंकर पांडेय शामिल हैं. दुमका से शिवलाल सोरेन लापता हैं.