अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष ने किया बड़कागांव का दौरा, कहा- घबराइए नहीं, हक दिलायेंगे
संजय सागर, बड़कागांव झारखंड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष शिवधर राम ने बड़कागांव में आकर अनुसूचित जातियों का हाल-चाल लिया. श्रीराम ने सर्वप्रथम बड़कागांव अंबेडकर चौक स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. उसके बाद अनुसूचित जाति के लोगों ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत […]
संजय सागर, बड़कागांव
झारखंड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष शिवधर राम ने बड़कागांव में आकर अनुसूचित जातियों का हाल-चाल लिया. श्रीराम ने सर्वप्रथम बड़कागांव अंबेडकर चौक स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. उसके बाद अनुसूचित जाति के लोगों ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया.
अनुसूचित जाति वर्गों ने दी जानकारी
प्रमुख प्रतिनिधि कालेश्वर गंझु ने कहा कि झारखंड में अनुसूचित जाति वर्ग के हक और अधिकार के लिए आवाज कोई नहीं उठा रहा है. झारखंड के हर जिले व गांव में अनुसूचित जातियों की स्थिति दयनीय है. सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक रूप से अनुसूचित जाति के लोग पिछड़े हुए हैं. विकास कार्यों में अनुसूचित जातियों की उपेक्षा की जाती है.
बड़कागांव में कंपनियों को हमारे वर्गों से जगह दी जा रही है, जबकि अगड़ी जातियों एवं अन्य जातियों की बोलबाला चलती है. हमें कई तरह के बहाने बनाकर कंपनी वाले लोग लौटा देते हैं. जबकि भारतीय संविधान के अनुसार विकास के कार्य में अनुसूचित जातियों को प्राथमिकता देना है.
पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजीव रंजन ने जानकारी दी कि अनुसूचित जाति के विभिन्न वर्गों के महिलाएं ईट भट्ठा में काम करने को मजबूर है. उन्हें उचित मजदूरी नहीं मिलती है. भुइयां, रविदास, तूरी, पासवान जाति के लोग आज भी लकड़ी बेचकर व राजमिस्त्री, कुली का काम करके पेट पाल रहे हैं. धोबी जाति के लोग कपड़े धोकर, तुरी जाति के लोग बांस की टोकरी बना कर जीवन यापन कर रहे हैं. वे काफी मेहनत करते हैं, लेकिन अन्य काम के लिए उनके पास पैसे नहीं है.
घबराइए नहीं, अब सब काम होगा
अनुसूचित जाति के अध्यक्ष शिवधर राम ने कहा कि झारखंड सरकार के नेतृत्व में एससी आयोग का गठन किया गया है. झारखंड के तमाम अनुसूचित जाति के लोगों को हक और अधिकार दिलाने के लिए आयोग हमेशा काम करती रहेगी. उन्होंने कहा कि घबराने की आवश्यकता नहीं है अब आयोग के द्वारा हमारे वर्गों की आवाज बुलंद होगी. यदि हमारे हक अधिकार को कोई छीनता है, तो आयोग इसके लिए हमेशा आवाज उठायेगी.
तत्पश्चात आयोग के अध्यक्ष शिवधर राम ने एनटीपीसी व त्रिवेणी कंपनी के अधिकारियों से मुलाकात कर अनुसूचित जाति वर्गों को रोजगार देने की मांग की. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि कालेश्वर राम, बादाम के मुखिया दीपक कुमार दास पूर्व, पंचायत समिति सदस्य राजीव रंजन, बड़कागांव के रविदास महासभा प्रखंड अध्यक्ष प्रभु राम, नगर अध्यक्ष विनोद राम, तुरी समाज के जिला अध्यक्ष नागेश्वर तुरी, युवा जिला अध्यक्ष लखन तुरी, शिक्षक चेतलाल राम, आजसू के केंद्रीय सदस्य संदीप कुमार कुशवाहा, तुलेश्वर राम, बामसेफ के जिला अध्यक्ष रंजन दास, शंभू रविदास, मुकेश तुरी, सरजू राम, महेश्वरी राम, रवि राम, मनोज कुमार राम, धनेश्वर तुरी आदि उपस्थित थे.