सर्वदलीय संघर्ष समिति का आमरण अनशन शुरू
विष्णुगढ़ : प्रखंड मुख्यालय विष्णुगढ़ में सोमवार को सर्वदलीय संघर्ष समिति ने अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू की. समिति विष्णुगढ़ को अनुमंडल बनाने व पुलिस अनुमंडल कार्यालय बिष्णुगढ़ में स्थापित करने की मांग कर रही है. अनशन पर बैठने वालों में महमूद आलम, डुमरचंद महतो, अजय कुमार मंडल, घनश्याम पाठक, बिनोद बिहारी महतो, रामलाल सोरेन व […]
विष्णुगढ़ : प्रखंड मुख्यालय विष्णुगढ़ में सोमवार को सर्वदलीय संघर्ष समिति ने अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू की. समिति विष्णुगढ़ को अनुमंडल बनाने व पुलिस अनुमंडल कार्यालय बिष्णुगढ़ में स्थापित करने की मांग कर रही है.
अनशन पर बैठने वालों में महमूद आलम, डुमरचंद महतो, अजय कुमार मंडल, घनश्याम पाठक, बिनोद बिहारी महतो, रामलाल सोरेन व जलील राय शामिल हैं. डॉ योगेश्वर टीम के साथ प्रखंड मुख्यालय पहुंच अनशन पर बैठे लोगों की जांच की.
मौके पर झारखंड विकास मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष उत्तम कुमार महतो ने कहा कि बिष्णुगढ़ को अनुमंडल का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति ने लगातार धरना प्रदर्शन कर रही है. बिष्णुगढ़ पुलिस अनुमंडल बन गया है, पर इसका मुख्यालय विष्णुगढ़ में नहीं है. इसे बिष्णुगढ़ में स्थापित करने की मांग को लेकर पिछले दिनों धरना प्रदर्शन किया था.
इसके बावजूद इस पर कोई अमल नहीं हुआ था. इसको लेकर आमरन अनशन शुरू किया है. जिप सदस्य जय प्रकाश सिंह पटेल, राजद जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल, आजसू नेता रामेश्वर महतो, भाकपा माले नेता शैख तैयब ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में जानकी शर्मा, महेश यादव, सुनील अकेला, निजाम सिद्दीकी, मो युसूफ अंसारी, सीताराम पासवान, मुकेश कुमार, डीएम महतो, गुलाब राम, नुनूचंद महतो, इदरिश आदि उपस्थित थे.