हाइवा जलाने के मामले में माओवादी धनेश्वर गंझू गिरफ्तार

बड़कागांव : बड़कागांव, केरेडारी एवं कटकमदाग पुलिस के संयुक्त छापामारी कर एनटीपीसी-त्रिवेणी कंपनी का हाइवा जलाने के मामले में एक उग्रवादी धनेश्वर गंझू (24) पिता-भादे गंझू को हेसाबार जंगल से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादी के पास से पुलिस ने तीन पोस्टर, दो मोबाइल, एक पीट्ठू एवं एक सेट वर्दी बरामद की है. मीडिया को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2018 9:42 AM
बड़कागांव : बड़कागांव, केरेडारी एवं कटकमदाग पुलिस के संयुक्त छापामारी कर एनटीपीसी-त्रिवेणी कंपनी का हाइवा जलाने के मामले में एक उग्रवादी धनेश्वर गंझू (24) पिता-भादे गंझू को हेसाबार जंगल से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादी के पास से पुलिस ने तीन पोस्टर, दो मोबाइल, एक पीट्ठू एवं एक सेट वर्दी बरामद की है.
मीडिया को जानकारी देते हुए बड़कागांव एसडीपीओ अनिल कुमार ने कहा कि गिरफ्तार उग्रवादी धनेश्वर गंझू एनटीपीसी-त्रिवेणी कंपनी का हाइवा जलाने के दोनों मामलों में संलिप्त था. धनेश्वर गंझू ने भाकपा माओवादी संगठन के दुर्योधन महतो उर्फ मिथिलेश जी व कारू यादव उर्फ दीपक यादव के दस्ता के सदस्य नागेश्वर गंझू के कहने पर नक्सली गतिविधि में शामिल होने की बात कही है. नागेश्वर गंझू रिश्ते में धनेश्वर का चाचा है.
छापामारी अभियान में एएसपी हजारीबाग रमेश कुमार, एसडीपीओ बड़कागांव अनिल कुमार, बड़कागांव थाना प्रभारी परमानंद मेहरा, पुलिस केंद्र के एसआइ मंजीत कुमार, कटकमदाग थाना प्रभारी अजीत कुमार सहित एसएसबी एवं जिला पुलिस बल के कई जवान शामिल थे.
दो घटनाओं को दिया था अंजाम
ज्ञात हो कि तीन नवंबर-2018 को एनटीपीसी के अधीनस्थ त्रिवेणी कंपनी के चार हाइवा एवं एक जेसीबी मशीन को माओवादियों ने इतिज गांव में आग के हवाले कर दिया था. इस संबंध में केरेडारी थाना कांड संख्या 48/18 के तहत मामला दर्ज किया गया था. वहीं गत 15 दिसंबर को कटकमदाग थाना क्षेत्र के कुसुमा जंगल में पुनः माओवादियों ने 10 हाइवा को आग के हवाले कर दिया था. इस संबंध में कटकमदाग थाना कांड संख्या 148/18 के तहत मामला दर्ज किया गया था.

Next Article

Exit mobile version