चौपारण : प्रखंड के ग्राम पंचायत ब्रह्मोरिया के मुखिया रंजू देवी ने बुढ़िया डाबर डीलर के परिजनों पर अभद्र व्यवहार एवं गाली गलौज करने का आरोप लगाया है. इस सम्बंध में रंजू देवी ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है .
* क्या है मामला – रंजू द्वारा दिये गये आवेदन में कहा गया है कि पंचायत के ग्राम बुढ़िया डाबर में शारदा महिला मंडल जन वितरण राशन विक्रेता के विरुद्ध गांव के कार्डधारी मुखिया के पास पहुंचे थे.
कार्डधारियों ने डीलर पर सरकारी मापदंड से कम राशन दिये जाने का आरोप लगाये थे. शिकायत के बाद कार्डधारियों के साथ रंजू डीलर के चली गयी. जहां पूछ-ताछ में बात बढ़ गयी. इसी बीच डीलर के पति गिरधारी प्रजापती एवं राम सुंदर प्रजापती वहां पहुंच गये और रंजू के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे.
* आरोप गलत है : सुदामा
शारदा महिला मंडल के सचिव सुदामा मसोमात ने कहा कि आरोप गलत हैं. मुखिया पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर झूठा आरोप लगा रही हैं. दुकान पर पहले मुखिया के पति शिव कुमार यादव आये थे. उसके बाद मुखिया रंजू देवी आयी. सचिन ने मामले की जांच की मांग की है.