मैदान बना नहीं, मिट्टी का कटाव शुरू

हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय में बन रहा मैदान पूरा भी नहीं हुआ है कि बारिश से मिट्टी का कटाव शुरू हो गया है. एथलेटिक्स के लिए मैदान का निर्माण किया जा रहा है. मैदान के एक भाग में एथलेटिक्स के खेल होंगे. इसमें 400 मीटर का ट्रैक बनना है. ऊपरी हिस्से में फुटबॉल और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:45 PM

हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय में बन रहा मैदान पूरा भी नहीं हुआ है कि बारिश से मिट्टी का कटाव शुरू हो गया है. एथलेटिक्स के लिए मैदान का निर्माण किया जा रहा है. मैदान के एक भाग में एथलेटिक्स के खेल होंगे. इसमें 400 मीटर का ट्रैक बनना है. ऊपरी हिस्से में फुटबॉल और हॉकी के लिए मैदान बनना तय हुआ है.

मैदान समतलीकरण का काम छह माह पूर्व शुरू किया गया. समतलीकरण का काम हो चुका है. इसमें लगभग 15 लाख रुपये का खर्च बताया जाता है. पहली बारिश में ही समतल किये गये मैदान के उत्तरी किनारा में मिट्टी का कटाव शुरू हो गया है. मिट्टी के कटाव से बचने के लिए मैदान के किसी भी हिस्से में गार्डवाल का उपयोग नहीं किया गया है.

विश्वविद्यालय के मैदान में काम करा रहे इंजीनियर ने मैदान के लिए बनाये गये प्राक्कलन की जानकारी मांगने पर बताने से इनकार कर दिया. मैदान के लिए यह राशि यूजीसी मद से खर्च की जा रही है. इसकी जानकारी सीसीडीसी ने दी. यह सारा काम डीएसडब्ल्यू सेक्शन से करवाया जा रहा है. जबकि डीएसडब्ल्यू सेक्शन द्वारा भी मैदान से संबंधित बनाये गये प्राक्कलन एवं मैदान के मिट्टी कटाव के प्रबंधन से संबंधित कोई भी जानकारी नहीं दी जा रही है.

जुबली कॉलेज भुरकुंडा में विशेष शिविर 10 से : जुबली कॉलेज भुरकुंडा 10 से 18 जून तक एनएसएस का विशेष शिविर आयोजित करेगा. विशेष शिविर में कई तरह के जागरूकता अभियान चलाये जायेंगे. इसमें एनएसएस यूनिट के 50 स्वयंसेवक भाग लेंगे. एनएसएस समन्वयक डॉ नकुल प्रसाद ने बताया कि बेंगलूरु में एनएसएस का मेगा कार्यक्रम 28 जून से 10 जुलाई तक होगा. इसमें छह छात्र तथा छह छात्राएं भाग लेंगे.

दो कार्यक्रम पदाधिकारी नियुक्त : विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने दो एनएसएस यूनिट के लिए कार्यक्रम पदाधिकारी की नियुक्ति की है. संत कोलंबा कॉलेज के एनएसएस यूनिट के लिए डॉ सरिता सिंह तथा पीकेआरएम कॉलेज के एनएसएस यूनिट के लिए डॉ मुकुल रविदास को कार्यक्रम पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.

सिंडिकेट की बैठक 12 को : विनोबा भावे विश्वविद्यालय सिंडिकेट की बैठक 12 जून को कुलपति की अध्यक्षता में 11 बजे से होगी. आठ जून को खेल पर्षद की बैठक डीएसडब्ल्यू डॉ मारगेट लकड़ा की अध्यक्षता में 11.30 बजे होगी. 10 जून को 11 बजे क्रय-विक्रय समिति तथा तीन बजे वित्त समिति की बैठक निर्धारित है. उक्त जानकारी सहायक कुलसचिव डॉ विजय कुमार सिन्हा ने दी.

Next Article

Exit mobile version