एक ही बीपीएल नंबर पर दो को इंदिरा आवास

हजारीबाग : सदर प्रखंड में इंदिरा आवास चयन प्रक्रिया में अनियमितता बरतने का मामला सामने आया है. हुटपा पंचायत में मुखिया, पंचायत सेवक व लिपिक के गंठजोड़ ने एक ही बीपीएल नंबर पर सास और बहू को दो इंदिरा आवास आवंटन कर दिया. साथ ही इसी पंचायत में पक्का मकान व संपन्न व्यक्तियों को इंदिरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2014 8:34 AM

हजारीबाग : सदर प्रखंड में इंदिरा आवास चयन प्रक्रिया में अनियमितता बरतने का मामला सामने आया है. हुटपा पंचायत में मुखिया, पंचायत सेवक व लिपिक के गंठजोड़ ने एक ही बीपीएल नंबर पर सास और बहू को दो इंदिरा आवास आवंटन कर दिया. साथ ही इसी पंचायत में पक्का मकान व संपन्न व्यक्तियों को इंदिरा आवास दिया गया.

बीडीओ प्यारे लाल ने अनियमितता की जांच की. संबंधित पंचायत के मुखिया, तत्कालीन पंचायत सेवक व लिपिक का वेतन रोका और स्पष्टीकरण पूछा है. बीडीओ प्यारे लाल ने कहा हुटपा व सदर के कई पंचायतों में इंदिरा आवास चयन में गड़बड़ी की गयी है. गड़बड़ी करने वाले कर्मचारियों को बक्शा नहीं जायेगा. पंचायत सेवक को आदेश दिया गया कि लाभुक से भुगतान की गयी राशि की वसूली कर नजारत में जमा करें. अन्यथा पंचायत सेवक के विरुद्ध गबन का मामला दर्ज कर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

कैसे पकड़ी गयी अनियमितता : हुटपा पंचायत की पनवा देवी (पति पुनीत राम) को बीपीएल नंबर 00571 पर कुछ साल पहले इंदिरा आवास आवंटित की गयी. 2012-13 में उसके बहू चंचला देवी (पति रामेश्वर राम) को उसी बीपीएल नंबर पर इंदिरा आवास आवंटन कर दिया गया. सरकार के आवास सॉफ्ट इंट्री में यह अनियमितता पकड़ी गयी. इसके बाद बीडीओ ने इस पंचायत में इंदिरा आवास की जांच की. जांच में कई और मामले सामने आये. हुटपा के नंदलाल महतो (पिता बासो महतो), लखैया की छटौती देवी (पति टिको गोप), बनहाहप्पा की चंचला देवी (पति रामेश्वर दास) को पक्का मकान होने के बाद भी इन्हें इंदिरा आवास दिया गया.

इंदिरा आवास की चयन प्रक्रिया : आमसभा में वैसे लाभुकों का चयन किया जाता है. जिनका अभिकरण कार्यालय द्वारा 2002 में बीपीएल सूची बना है. आमसभा के बाद मुखिया, पंचायत सेवक लाभुक के कच्चा मकान को देख कर इंदिरा आवास देते हैं.

Next Article

Exit mobile version