बरकट्ठा : विवाहित प्रेमिका का हाथ पकड़कर रेलवे ट्रैक पर कूदा प्रेमी, ट्रेन से कटकर हुई मौत

बरकट्ठा : प्रखंड क्षेत्र अंतगर्त ग्राम चांदगढ के एक प्रेमी युगल ने रेलवे ट्रैक पर कूद कर अपनी जान दे दी. घटना गुरुवार को कोडरमा गया रेलखंड पर गझंडी रेलवे स्टेशन से गुजर रही पटना रांची जनशताब्दी के चपेट में आने से हुई. दोनों प्रेमी युगल बताये जा रहे हैं जिसमें युवक अविवाहित और युवती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2019 5:30 PM

बरकट्ठा : प्रखंड क्षेत्र अंतगर्त ग्राम चांदगढ के एक प्रेमी युगल ने रेलवे ट्रैक पर कूद कर अपनी जान दे दी. घटना गुरुवार को कोडरमा गया रेलखंड पर गझंडी रेलवे स्टेशन से गुजर रही पटना रांची जनशताब्दी के चपेट में आने से हुई. दोनों प्रेमी युगल बताये जा रहे हैं जिसमें युवक अविवाहित और युवती विवाहिता थीं.

जानकारी के अनुसार हजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा थाना क्षेत्र के ग्राम चांदगढ़ निवासी केदार पासवान की पुत्री नीलू देवी अपने भाई के साथ ससुराल गुरपा ग्राम जाने के लिए घर से निकली थी. इसी बीच रास्ते में उसके प्रेमी ग्राम चांदगढ़ निवासी विशुन पासवान के पुत्र सचिन पासवान के साथ मुलाकात हो गयी.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गझंडी रेलवे स्टेशन पर दोनों काफी देर तक आपस में बातचीत करते रहे. इसी बीच करीब 10 बजे अचानक सचिन अपनी प्रेमिका नीलू का हाथ पकड़ कर रेलवे ट्रैक पर कूद गया और वहां से गुजर रही पटना रांची जनशताब्दी ट्रेन की चपेट में आ गया. ट्रेन से टक्‍कर के बाद प्रेमी युगल के चिथड़े उड़ गये.

घटनास्थल पर युवक-युवती का शव एक साथ देखकर रेलवे के अधिकारी भी पहुंचे. इसी में से एक लोको पायलट निवासी चांदगढ़ ने दोनों की पहचान की और परिजनों को सूचना दी गयी. बताया जाता है कि प्रेमी के साथ जान देने वाली नीलू का मायके मृतक युवक के गांव चांदगढ़ में ही है.

चांदगढ़ निवासी केदार पासवान की पुत्री का शादी के पूर्व से ही मृतक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, पर इसी बीच परिजनों ने उसकी शादी वर्ष 2017 में फतेहपुर निवासी दूसरे युवक से कर दी थी. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे मृतका के पति पवन कुमार ने बताया कि बुधवार की रात नौ बजे नीलू ने ससुराल में सभी को खाना खिलाया.

इसके बाद सभी सोने के लिए चले गए. सुबह उठे तो देखा नीलू नहीं है. काफी खोजबीन की, पर कुछ पता नहीं चला. इसी बीच जानकारी मिली कि उसने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी है. जीआरपी पूरे मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version