पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने दिल्ली में अहमद पटेल से मिलकर की राजनीतिक चर्चा
– कोल कंपनियों द्वारा जनता के शोषण की दी जानकारी संजय सागर, बड़कागांव सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल से गुरुवार को नयी दिल्ली में उनके कार्यालय में झारखंड के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने मुलाकात कर राजनीतिक चर्चा की. झारखंड के पूर्व मंत्री योगेंद साव ने अहमद पटेल को जानकारी दी कि झारखंड […]
– कोल कंपनियों द्वारा जनता के शोषण की दी जानकारी
संजय सागर, बड़कागांव
सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल से गुरुवार को नयी दिल्ली में उनके कार्यालय में झारखंड के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने मुलाकात कर राजनीतिक चर्चा की. झारखंड के पूर्व मंत्री योगेंद साव ने अहमद पटेल को जानकारी दी कि झारखंड में भाजपा की सरकार जनविरोधी कार्य कर रही है. संविदा कर्मियों से कम मानदेय पर ज्यादा काम करवा रही है. समान काम के बदले में उन्हें समान वेतन नहीं मिल रहा है. जिसके कारण संविदा कर्मियों पारा शिक्षक, मनरेगा कर्मी, पारा डॉक्टर, पंचायत स्वयंसेवक एवं पंचायत सेवक कर्मचारी झारखंड सरकार से नाराज हैं.
इतना ही नहीं नहीं मूलभूत समस्याओं से भी झारखंड की जनता उपेक्षित है. सड़क, बिजली, पानी जनता को पर्याप्त नहीं मिल रही है. कोल कंपनियों के कारण प्रदूषण विभिन्न गांव में फैल रहा है. जिन सड़कों में ट्रांसपोर्टिंग नहीं करायी जा सकती है, उन सड़कों पर ट्रांसपोर्टिंग करायी जा रही है. घनी बस्ती के सड़कों से भी ट्रांसपोर्टिंग कराये जाने के कारण हर दिन सड़क दुर्घटनाएं घट रही है. जिसका खामियाजा सीधी-सादी जनता भुगत रही है.
उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर कंपनियों द्वारा जनता का शोषण किया जा रहा है. हरे भरे खेत क्यारी को उजाड़कर खदान बना दिया जा रहा है. जिसके कारण कृषि एवं पर्यावरण पर काफी नुकसान पहुंच रहा है. स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता से जमीन ली गयी है तो उन्हें उचित मुआवजा एवं नौकरी मिलनी चाहिए. लेकिन कंपनी व सरकार द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है.
श्री साव ने यह भी जानकारी दी कि झारखंड में कोल कंपनियों एवं अन्य कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए हरियाली जमीन को किसानों से जबरन छीन लिया जा रहा है. जो किसान जमीन नहीं देना चाहते हैं उन पर कई तरह के आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया जाता है एवं उन्हें जेल भेज दिया जाता है. इस कारण झारखंड की जनता डरी व सहमी हुई है.
उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड में जनता और किसानों के हित में आवाज उठाने के कारण मुझे और विधायक निर्मला देवी, मेरे पुत्र और पुत्री पर साजिश के तहत झूठा आरोप लगाकर विभिन्न तरह के मुकदमे में फंसा दिया गया है. झारखंड सरकार बदले की भावना से काम कर रही है. श्री साव ने अहमद पटेल से आनेवाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी कई बिंदुओं पर चर्चा की.