20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कभी भी जल सकता है फीडर

हजारीबाग : लोहसिंघना विद्युत सब स्टेशन का कटकमसांडी फीडर किसी भी समय जल सकता है. कटकमसांडी फीडर में 280 एम्पीयर के बदले 360 एम्पीयर लोड दे दिया गया है. फीडर में लगे पांच एमबीए के ट्रांसफारमर में अधिकृत लोड 280 एम्पीयर ही दिया जा सकता है. लेकिन एमआरटी के इंजीनियरों ने इसके पैनल में छेड़छाड़ […]

हजारीबाग : लोहसिंघना विद्युत सब स्टेशन का कटकमसांडी फीडर किसी भी समय जल सकता है. कटकमसांडी फीडर में 280 एम्पीयर के बदले 360 एम्पीयर लोड दे दिया गया है. फीडर में लगे पांच एमबीए के ट्रांसफारमर में अधिकृत लोड 280 एम्पीयर ही दिया जा सकता है. लेकिन एमआरटी के इंजीनियरों ने इसके पैनल में छेड़छाड़ कर रिले को 360 एम्पीयर का लोड दे दिया.

किसी कारणवश इस ट्रांसफारमर से जुड़े पैनल ने काम करना बंद कर दिया, तो इस फीडर का ट्रांसफारमर चंद मिनट में ही स्वाहा हो जायेगा. तंगी से गुजर रहे बिजली विभाग को करीब 50 लाख रुपया का नुकसान उठाना पड़ेगा. साथ ही कटकमसांडी व कटकमदाग के हजारों उपभोक्ताओं की विद्युत ठप हो जायेगी. लोहसिंघना विद्युत सबस्टेशन 10 एमवीए क्षमता की है. इसमें दो फीडर है. लोहसिंघना फीडर से हजारीबाग शहर के ओकनी, न्यू एरिया, शिवपुरी, विष्णुपुरी, कुम्हरटोली, कदमा, कस्तूरीखाप, महुडर, कूद क्षेत्र को बिजली दी जाती है. कटकमसांडी फीडर से कटकमसांडी व कटकमदाग प्रखंड को बिजली मिलती है.

सबस्टेशन बना चारागाह : लोहसिंघना विद्युत सबस्टेशन में झाड़ी उग आयी है. सबस्टेशन में उगी झाड़ी को गाय, बकरी चरने आती हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

वेपर लाइट खराब : सबस्टेशन में लगे सभी वेपर लाइट साल भर से खराब है. अंधेरे में बिजली मरम्मती करने में ऑपरेटरों को परेशानी होती है.

ब्रेकर खराब : सब स्टेशन के 33 हजार सिंदूर से इंकमिंग ब्रेकर खराब है. यह ऑटोमेटिकली काम नहीं करता. लोहसिंघना फीडर के 33 हजार आउट गोइंग ब्रेकर खराब है. 11 हजार केवीए के ब्रेकर का सभी मोटर खराब है.

बैट्री चार्ज नहीं हो पाता है : सबस्टेशन का ट्रांसफारमर एक साल से जला हुआ है. एक साल पहले यह ट्रांसफारमर आर्थिग में आयी खराबी की वजह से जल गया था. ट्रांसफारमर जलने के कारण सब स्टेशन को बिजली बाहर से लेनी पड़ी. बाहर की बिजली कट जाने के कारण विद्युत सब स्टेशन का बैटरी चार्ज नहीं हो पाता. इस बैटरी से विद्युत सब स्टेशन का पैनल संचालित होता है. यह पैनल विद्युत सब स्टेशन सेफ्टी के लिए काम करता है. लेकिन बैटरी चार्ज नहीं होने पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

कर्मचारियों की कमी : विद्युत सब स्टेशन में चार ऑपरेटर व हेल्पर की आवश्यकता है. लेकिन मात्र तीन ऑपरेटर ही काम कर रहे हैं. सब स्टेशन का टेलीफोन बंद पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें