हाथियों का उत्पात, घरों को तोड़ा

चलकुशा : ग्राम खरगू में दो बच्चों सहित 13 हाथियों के झुंड ने मंगलवार की रात जम कर उत्पात मचाया. ग्रामीणों ने मशाल जुलूस निकाल काफी मशक्कत के बाद हाथियों को गांव से बाहर खदेड़ा. हाथियों ने खरगू के अशरफ अंसारी का मुख्य दरवाजा तोड़ कर 200 किलो चावल, दाल एवं कुछ घरेलू बरतन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2014 7:26 AM

चलकुशा : ग्राम खरगू में दो बच्चों सहित 13 हाथियों के झुंड ने मंगलवार की रात जम कर उत्पात मचाया. ग्रामीणों ने मशाल जुलूस निकाल काफी मशक्कत के बाद हाथियों को गांव से बाहर खदेड़ा. हाथियों ने खरगू के अशरफ अंसारी का मुख्य दरवाजा तोड़ कर 200 किलो चावल, दाल एवं कुछ घरेलू बरतन को तोड़ डाले.

वहीं, मुस्तकीम मियां के मिट्टी के घर को ध्वस्त कर दिया. देवी मंडप एवं अमृत राणा की चहारदीवारी को तोड़ते हुए तिलैया टांड की ओर हाथियों का झुंड भाग गया. मुखिया कलवा देवी व वार्ड सदस्य अख्तर अंसारी ने हाथियों के द्वारा पहुंचाए गये नुकसान का जायजा लिया. वन कर्मियों से मुआवजे की मांग की.