राशन दुकान में चोरी
बरकट्ठा : गंगपाचो गांव के एक राशन दुकान में सेंधमारी कर हजारों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली गयी. डिवाइन पब्लिक स्कूल के सामने विजय प्रसाद की किराना दुकान में मंगलवार की रात्रि लूटपाट की गयी. बुधवार की सुबह विजय के पिता बसंत साव को दुकान पहुंचने पर घटना की जानकारी मिली. चोरों ने दुकान […]
बरकट्ठा : गंगपाचो गांव के एक राशन दुकान में सेंधमारी कर हजारों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली गयी. डिवाइन पब्लिक स्कूल के सामने विजय प्रसाद की किराना दुकान में मंगलवार की रात्रि लूटपाट की गयी. बुधवार की सुबह विजय के पिता बसंत साव को दुकान पहुंचने पर घटना की जानकारी मिली. चोरों ने दुकान के पीछे सेंधमारी कर लगभग 60 हजार रुपये की सामान की चोरी कर फरार हो गये. इस बाबत किराना दुकान मालिक विजय ने बरकट्ठा थाना में एक लिखित आवेदन दिया है.
करंट से बैल की मौत: बरकट्ठा. पेंसरा गांव में विद्युत स्पर्धाघात से एक जानवर की मौत हो गयी. पेंसरा निवासी निरपत महतो की बैल खेत में चरने के दौरान 11 हजार वोल्ट तार के संपर्क में आ गयी, जिससे उसकी मौत हुई.