एक माह में बने 600 ड्राइविंग लाइसेंस

हजारीबाग : जिला परिवहन कार्यालय ने एक माह में वाहनों के 600 लाइसेंस जारी किया है. वहीं अलग-अलग दो पहिया, चार पहिया वाहन समेत बस, ट्रक व अन्य तरह के 2620 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. डीटीओ जयदीप तिग्गा ने बुधवार को बताया कि 31 दिसंबर 2018 से 31 जनवरी 2019 के अंदर 600 लाइसेंस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2019 5:14 AM

हजारीबाग : जिला परिवहन कार्यालय ने एक माह में वाहनों के 600 लाइसेंस जारी किया है. वहीं अलग-अलग दो पहिया, चार पहिया वाहन समेत बस, ट्रक व अन्य तरह के 2620 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. डीटीओ जयदीप तिग्गा ने बुधवार को बताया कि 31 दिसंबर 2018 से 31 जनवरी 2019 के अंदर 600 लाइसेंस जारी किये गये हैं. वहीं 2620 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. उन्होंने कहा कि आवेदकों का सभी काम समय पर हो रहा है. आवेदकों की शिकायत पर शीघ्र कार्रवाई की जा रही है.

राजस्व की वसूली: डीटीओ ने जांच अभियान चलाकर जनवरी में18 दिन के अंदर 3.60 लाख रुपया जुर्माना की वसूली की है. इसमें ट्रक ओवरलोडिंग, हाइवा वाहन चालकों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जांच आदि शामिल है.
अलग कर्मी नियुक्त: डीटीओ ने कहा कि परिवहन कार्यालय में कर्मियों की कमी है. इसके बाद भी अलग-अलग कार्यों के लिए कर्मियों को जिम्मेवारी दी गयी है. इसके बाद भी आवेदक अपनी शिकायत 97719-04595 पर कर सकते हैं.
इन वाहनों का हुआ रजिस्ट्रेशन: एंबुलेंस एक, ट्रेलर 51, बस नौ, ई-रिक्शा 11, ई-रिक्शा काट के साथ एक, व्यवासायिक वाहन 17, गुडस कैरियर 312, मैक्सी कैब छह, मोटर कैब 24, तीन चक्का वाहन 32, तीन चक्का वाहन पैंसेंजर 94 ट्रैक्टर 199, मोटरसाइकिल 1979, मोपेड 76 एवं कार 565 शामिल है:

Next Article

Exit mobile version