जोरी : थाना क्षेत्र के ग्राम कुरखैता सुरक्षित वन क्षेत्र में गुरुवार को दस एकड़ में लगे पोस्ता को नष्ट किया गया. थाना प्रभारी कुणाल कुमार व राजपुर प्रक्षेत्र के रेंजर अशोक कुमार के नेतृत्व में चलाये गये पोस्ता उन्मूलन अभियान के दौरान पोस्ता की फसल को पटाने के लिए लगाये गये सात पंपसेट को जब्त किया गया.
इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दंतार निवासी शौकत अली व कुरखैता निवासी कुलेश्वर कुमार शामिल हैं. रेंजर के आवेदन पर 14 लोगों पर मामला दर्ज किया गया. अभियान में सअनि ब्रह्मा सिंह, वनरक्षी अमित कुमार, ललन कुमार, श्वेत कुमार सिन्हा, मनीष कुमार, वसीम ज्या, कपीलदेव मेहता के अलावे पुलिस बल के जवान शामिल थे.

