हवलदार भुवाली राम को 39 वर्ष के सेवा के बाद दी गयी विदाई, सभी ने सराहा

बड़कागांव : बड़कागांव थाना में पदस्थापित हवलदार भवाली राम को सेवानिवृत्त होने पर आज थाना प्रभारी परमानंद मेहरा के नेतृत्व में विदाई दी गयी. इसके लिए बड़कागांव थाना परिसर में एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. विदाई समारोह को संबोधित करते हुए एसडीपीओ श्री सिंह ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2019 7:53 PM

बड़कागांव : बड़कागांव थाना में पदस्थापित हवलदार भवाली राम को सेवानिवृत्त होने पर आज थाना प्रभारी परमानंद मेहरा के नेतृत्व में विदाई दी गयी. इसके लिए बड़कागांव थाना परिसर में एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. विदाई समारोह को संबोधित करते हुए एसडीपीओ श्री सिंह ने कहा कि भुवाली राम विभाग के सभी कार्य में अनुशासित रहकर अपनी सेवा दी है.

उन्‍होंने कहा कि वे सभी निर्देशों का अनुपालन सही ढंग से करते रहे. अपने कार्य के प्रति वह हमेशा सजग रहते थे. भवाली राम हमेशा सीनियर-जूनियर की मर्यादा का भी पालन करते थे. उन्होंने पुलिस विभाग में 39 वर्ष की एक लंबी अवधि तक सेवा दी जो इतिहास रचने जैसा है. भगवान से कामना करता हूं कि स्वस्थ रहते हुए घर परिवार के साथ समय बितायेंगे.

समारोह का संचालन झारखंड पुलिस मेस एसोसिएशन के मंत्री भीखु पासवान ने किया. सेवानिवृत्त हवलदार 5 मई 1979 को बेतिया बिहार से इस विभाग में योगदान देकर अपनी नौकरी शुरू की थी. श्री राम बिहार के पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत थाना रामगढ़वा ग्राम रतनपुर बिरसा टोला के रहने वाले हैं.

विदाई समारोह में थाना प्रभारी परमानंद मेहरा झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष जयसिंह डोंग, कोषाध्यक्ष शेखर सुमन, एसआई धनंजय सिंह, सुरेश टूडू, जमादार एसएन राय, अरुण हेंब्रम, सिपाही रेनू बेंजामिन, रतिभान, रविदास महासभा के अध्यक्ष प्रभु राम, मुखिया कैलाश राणा, पारस सिंह खेमलाल राम, सहित बड़ी संख्या में थाना के अधिकारी, पुलिस के जवान एवं ग्रामीण उपस्थित थे.