बड़कागांव : पुलिस ने अवैध कोयला खदान पर की छापेमारी

बड़कागांव : अवैध कोयला खदानों पर छापेमारी डीएसपी अनिल कुमार सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी परमानंद मेहरा के नेतृत्व में गोंदलपूरा जंगल में की गयी. जिसमें अवैध कोयला खदान के निकट लगभग 2 टन कोयला बरामद किया गया. मामले को लेकर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि अवैध रूप से कोयला उत्खनन कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2019 8:52 PM

बड़कागांव : अवैध कोयला खदानों पर छापेमारी डीएसपी अनिल कुमार सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी परमानंद मेहरा के नेतृत्व में गोंदलपूरा जंगल में की गयी. जिसमें अवैध कोयला खदान के निकट लगभग 2 टन कोयला बरामद किया गया. मामले को लेकर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि अवैध रूप से कोयला उत्खनन कार्य को रोका जायेगा. जिसे लेकर हमेशा छापेमारी जारी रहेगी.

छापेमारी में जो भी व्यक्ति पकड़े जायेंगे उन पर निश्चित ही कानूनी कार्रवाई की जायेगी. वहीं थाना प्रभारी परमानंद मेहरा ने बताया कि अवैध कोयला खदान संचालन करने एवं उत्खनन में लगे सुधीर महतो, पिता गिरधारी महतो, रामू महतो, पिता नीरू महतो, विकास महतो, पिता कोमल महतो सभी ग्राम गोंदलपुरा, बतौर खदान संचालक मामला दर्ज किया गया.

छापेमारी में थाना प्रभारी परमानंद मेहरा धनंजय कुमार सिंह के अलावा अन्य पुलिस जवान शामिल थे. वहीं सूत्र बताते हैं कि छापामारी किये गये अवैध कोयला खदानों का संचालक बादम निवासी नदीम हुसैन, इमाम हुसैन है. लेकिन थाने में मामला दर्ज दूसरे लोगों पर किया गया.