प्रवचन में दीदी ममता पाठक ने कहा- जहां संवाद होता है वहां विवाद नहीं होता

चौपारण : प्रखंड के मरहेड़ी में चल रहा नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के पांचवें दिन सोमवार को यज्ञ मंडप में परिक्रमा करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी. श्रद्धालु अहले सुबह से देर तक संत फलहारी बाबा के साथ फेरी लगाते रहे. प्रवचन वाचिक दीदी ममता पाठक का प्रवचन लोगों को खूब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2019 5:38 PM

चौपारण : प्रखंड के मरहेड़ी में चल रहा नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के पांचवें दिन सोमवार को यज्ञ मंडप में परिक्रमा करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी. श्रद्धालु अहले सुबह से देर तक संत फलहारी बाबा के साथ फेरी लगाते रहे. प्रवचन वाचिक दीदी ममता पाठक का प्रवचन लोगों को खूब भा रहा है.

प्रवचन सुनने के लिए संध्या से ही आस्था प्रेमियों की भारी भीड़ जुट रही है. प्रवचन के दौरान निकली राम, सीता, लक्ष्मण एवं हनुमान की जीवंत झांकी को देखने के लिए भीड़ टूट पड़ी.

प्रवचन में दीदी ममता ने कहा कि एक्सर पति पत्नी के बीच संवाद नहीं होने के कारण विवाद है. जहां संवाद होता है. वहां विवाद नहीं होता. प्रशंसा सब को अच्छी लगती है पर ज्यादा प्रशंसा भी होना खतरे से खाली नही है. भक्ति में ही शक्ति है. भाव से किये गये भक्ति के सामने भगवान को भी निर्णय बदलनी पड़ती है. अपने मन के दर्द को दूर करने के लिए संत के आश्रम में जाएं.

प्रवचन के दौरान बीच-बीच में रामचरित मानस पर आधारित जीवंत झांकियां भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. प्रवचन मंच पर ब्यास गद्दी पर मंगल आरती के लिए महिलाओं की भारी भीड़ जुट रही है.

Next Article

Exit mobile version