किसानों को ऋण माफी व बेरोजगारों को मिले भत्ता
नगर कमेटी का विस्तार हजारीबाग : यूथ कांग्रेस की बैठक बुधवार को कांग्रेस भवन में हुई. इसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष मुक्कू पासवान ने की, संचालन नगर उपाध्यक्ष मन्नु पासवान ने किया. यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने नगर कमेटी के नये सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत किया. वहीं सभी को जिम्मेवारी सौंपी गयी. शैलेंद्र […]
नगर कमेटी का विस्तार
हजारीबाग : यूथ कांग्रेस की बैठक बुधवार को कांग्रेस भवन में हुई. इसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष मुक्कू पासवान ने की, संचालन नगर उपाध्यक्ष मन्नु पासवान ने किया. यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने नगर कमेटी के नये सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत किया. वहीं सभी को जिम्मेवारी सौंपी गयी.
शैलेंद्र यादव ने कहा कि तीन राज्यों में कांग्रेस पार्टी की जीत के बाद राहुल गांधी ने किसानों की ऋण माफी व बेरोगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का काम जो किया, उसे जनता ने सराहा. स्थानीय किसानों व बेरोजगार युवाओं की मांग भी जल्द पूरी होगी. अध्यक्ष मुक्कू पासवान ने कहा जल्द ही नगर कमेटी एवं 36 वार्ड में कमेटी का गठन किया जायेगा.
नगर कमेटी में नगर उपाध्यक्ष जैकी कुमार, रोहित राम, नगर महासचिव दीपू पासवान, दीपक कुमार, खालिद एजाज, शुभम अग्रवाल, सचिव सूरज राम, जैकी कुमार, नीरज कुमार रवि, रोहित पासवान, अयूब खान, इम्तियाज अंसारी, मेहरानुल हक, आर्यन तिग्गा, सक्रिय सदस्य में धीरज कुमार, आदित्य कुमार, मंटू कुमार, महेश कुमार, राहुल कुमार, आशीष मेहता, शेखर कुमार, मनोज कुमार, लुतेश्वर लकड़ा, मो शमीम, मो जैनुल, जुनैद आलम, मो आसफ, मो सदाम, बब्बन सहित कई युवा कांग्रेस के साथी मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन जिला महासचिव सुभम शर्मा ने किया.