सड़क हादसे में इंटर के छात्र समेत दो की मौत

एक गंभीर रूप से घायल चौपारण/बरही : प्रखंड मुख्यालय से तीन किमी दूर ईटखोरी रोड में मध्य गोपाली के पास गुरुवार को स्कूटी दुर्घटना में कृष्णा रविदास (17) पिता-सुबोध रविदास की मौत हो गयी. वह अांबेडकर नगर, चतरा मोड़ का रहनेवाला था. हादसे में स्कूटी पर सवार दिनेश भुइयां (17) पिता-नरेश भुइयां व प्रद्युमन रविदास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2019 3:18 AM

एक गंभीर रूप से घायल

चौपारण/बरही : प्रखंड मुख्यालय से तीन किमी दूर ईटखोरी रोड में मध्य गोपाली के पास गुरुवार को स्कूटी दुर्घटना में कृष्णा रविदास (17) पिता-सुबोध रविदास की मौत हो गयी. वह अांबेडकर नगर, चतरा मोड़ का रहनेवाला था. हादसे में स्कूटी पर सवार दिनेश भुइयां (17) पिता-नरेश भुइयां व प्रद्युमन रविदास (पिता-सुबोध रविदास) भंडार टोला निवासी घायल हो गया. कृष्णा भद्रकाली महाविद्यालय ईटखोरी में इंटर का छात्र था. वह रजिस्टेशन कराने के लिए जा रहा था.

वह ठोकर लगने से वह गिर पड़ा, इसी दौरान तेज रफ्तार से जा रही बोलेरो ने उसे चपेट में ले लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. कृष्णा घर का इकलौता पुत्र था. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. इधर, बरही में हुई सड़क दुर्घटना में रंजन कुमार सिंह (18) पिता-विजय कुमार सिंह की मौत हो गयी. वह ग्राम खेरोन का रहनेवाला था. घटना गुरुवार की शाम करीब साढ़े सात बजे देवचंदा-गोरिया-करमा मार्ग पर घटी.

एक व्यक्ति घायल

बरकट्ठा. बरकट्ठा में गिरने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. बुधवार की रात्रि रंजीत राम (40) पिता- रामधनी राम-ग्राम बरकट्ठा निवासी घायल हो गये. घायल को बरकट्ठा अस्पताल से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया.

Next Article

Exit mobile version