शिक्षा के साथ स्वास्थ्य सेवा में भी जिला अव्वल: जयंत सिन्हा

श्रीनिवास हॉस्पिटल में स्वास्थ्य मेला 30 बेड के आइसीयू का हुआ शुभारंभ 14 से 16 फरवरी तक स्वास्थ्य मेला में नि:शुल्क इलाज, दवा का वितरण हजारीबाग : श्रीनिवास हॉस्पिटल, डेमोटांड़ में तीन दिवसीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. वहीं 30 बेड के आइसीयू का शुभारंभ केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने किया. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2019 3:20 AM

श्रीनिवास हॉस्पिटल में स्वास्थ्य मेला

30 बेड के आइसीयू का हुआ शुभारंभ

14 से 16 फरवरी तक स्वास्थ्य मेला में नि:शुल्क इलाज, दवा का वितरण

हजारीबाग : श्रीनिवास हॉस्पिटल, डेमोटांड़ में तीन दिवसीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. वहीं 30 बेड के आइसीयू का शुभारंभ केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने किया. उन्होंने कहा कि हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड हॉस्पिटल हजारीबाग की शान है. श्रीनिवास हॉस्पिटल का यह सराहनीय कदम है.

ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इस हॉस्पिटल से काफी उम्मीद है. श्री सिन्हा ने कहा कि हजारीबाग शिक्षा के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी अलग पहचान बना रही है. हॉस्पिटल के सचिव प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि यहां सरकार द्वारा दी जानेवाली सभी सुविधाएं उपलब्ध है. स्वास्थ्य मेला 16 फरवरी तक चलेगा. इसमें सभी तरह की जांच, इलाज एवं मुफ्त दवा का वितरण होगा.

मेले में आर्ट एंड क्राफ्ट का स्टॉल, तंबाकू निवारण कक्ष, दवा वितरण स्टॉल लगाये गये थे. मौके पर कॉलेज के सीइओ शेखर चौधरी, प्राचार्य डॉ उज्ज्वल चटर्जी, प्रशासनिक पदाधिकारी पीके सिन्हा, हॉस्पिटल इंचार्ज कुमार नवनीत, डॉ जेके आर्या, डॉ अमर कुमार, डॉ सक्सेना, डॉ रजीउद्दीन, डॉ मनीष कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version