हजारीबाग, गिरिडीह व बोकारो के किसानों के खेतों तक पहुंचेगा पानी
34 साल बाद पूरा होगा किसानों का सपनाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया […]
34 साल बाद पूरा होगा किसानों का सपना
हजारीबाग : उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के विष्णुगढ बनासो कोनार सिंचाई परियोजना से हजारीबाग, गिरिडीह एवं बोकारो जिले के किसानों के खेतों तक जल्द ही पानी पहुंचेगा. लंबे संघर्ष के बाद कोनार सिंचाई परियोजना टनेल निर्माण के कार्य को पूरा किया गया. उम्मीद की जा रही है कि किसानों को इसी वर्ष खरीफ फसल के लिए खेतों में पानी मिल पायेगा. शुरुआत में 50 हजार हेक्टेयर भूमि को सिंचित करने का लक्ष्य रखा गया है. किसानों के खेतों में पहली बार पानी पहुंचेगा. इसके लिए लगातार जल संसाधन विभाग कोनार सिंचाई परियोजना टनेल निर्माण कार्य का निरीक्षण में जुटा है.
किसानों को मिलेगा लाभ: कोनार सिंचाई परियोजना टनेल से हजारीबाग के अलावा गिरिडीह एवं बोकारो जिले में शुरुआती तौर पर 70 किमी तक किसानों के खेतों तक पानी ले जाने की योजना है. इस महत्वाकांक्षी परियोजना से किसानों को लाभ मिलेगा. बिहार सरकार के समय वर्ष 1984 में कोनार सिंचाई परियोजना की शुरुआत हुई थी. निर्माण कार्य में 34 वर्ष से अधिक समय लग गये. टनेल का निर्माण कार्य अब भी जारी है. सिंचाई परियोजना के निर्माण में सरकार ने अब तक 60 करोड़ की राशि खर्च की है.