कोयला उद्योग संकट के दौर से गुजर रहा है

यूसीडब्ल्यूयू की शाखा कमेटी का पुनर्गठन गिद्दी(हजारीबाग) : यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन (यूसीडब्ल्यूयू) का गिद्दी सी शाखा सम्मेलन शनिवार को यूनियन कार्यालय में हुआ. इसकी अध्यक्षता सुशील कुमार सिन्हा व सदानंद सिंह ने की. यूनियन के वरिष्ठ नेता कन्हैया सिंह ने झंडोत्तोलन किया. इसके बाद शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित किया गया. कश्मीर में शहीद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2019 2:31 AM

यूसीडब्ल्यूयू की शाखा कमेटी का पुनर्गठन

गिद्दी(हजारीबाग) : यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन (यूसीडब्ल्यूयू) का गिद्दी सी शाखा सम्मेलन शनिवार को यूनियन कार्यालय में हुआ. इसकी अध्यक्षता सुशील कुमार सिन्हा व सदानंद सिंह ने की. यूनियन के वरिष्ठ नेता कन्हैया सिंह ने झंडोत्तोलन किया. इसके बाद शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित किया गया.
कश्मीर में शहीद हुए जवानों तथा शहीद साथियों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया. सम्मेलन में यूनियन के वरिष्ठ नेता कन्हैया सिंह, बिंध्याचल बेदिया, जेपीएन सिन्हा ने अपनी-अपनी बातें रखी. सम्मेलन में मजदूरों के ज्वलंत समस्याओं को लेकर आंदोलन करने पर बल दिया गया.
शाखा सचिव मंगरू महतो ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. सम्मेलन के अंत में शाखा कमेटी का पुनर्गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष विजय कुमार, उपाध्यक्ष संतू बेदिया, सचिव मंगरू महतो, सह सचिव लालदेव मांझी, कोषाध्यक्ष सुरेश महतो चुने गये. लालदेव गंझू, सुखू मांझी, अजय कुमार शर्मा, उषारानी हेम्ब्रम, सुकरा मुंडा, संजीत बेदिया को सदस्य बनाया गया है. सम्मेलन में परशुराम पंडित, अजय कुमार सिंह, बालदेव गंझू, लालधारी मुर्मू, रतिया मांझी, अर्जुन कुमार महतो, राजेश कुमार, अशोक मांझी, तालो मांझी, लालदेव महली, धीरेंद्र महतो, चारो मांझी, धनुआ मुंडा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version