वोट एक लाभ अनेक नारा लेकर जनता के बीच जाऊंगा: जयंत

हजारीबाग :... सवाल: प्रधानमंत्री को अपने लोकसभा क्षेत्र में पांचवीं बार देख कैसा महसूस कर रहे हैं. जवाब: हजारीबाग के जनप्रतिनिधि के रूप में प्रधानमंत्री की उपस्थिति को ऐतिहासिक मानता हूं. गरीबों व असहाय लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए मेडिकल कॉलेज का सपना साकार हो रहा है. शहरी क्षेत्र में घर-घर पानी पहुंचाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2019 2:45 AM

हजारीबाग :

सवाल: प्रधानमंत्री को अपने लोकसभा क्षेत्र में पांचवीं बार देख कैसा महसूस कर रहे हैं.
जवाब: हजारीबाग के जनप्रतिनिधि के रूप में प्रधानमंत्री की उपस्थिति को ऐतिहासिक मानता हूं. गरीबों व असहाय लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए मेडिकल कॉलेज का सपना साकार हो रहा है. शहरी क्षेत्र में घर-घर पानी पहुंचाने की योजना भी धरातल पर उतर रहा है. हजारीबाग स्टेशन से दूसरे राज्यों तक लोग ट्रेन से यात्रा करेंगे. जनता काफी खुश है.
सवाल: चुनाव से किस योजना की सौगात जनता को देंगे.
जवाब: वोट एक लाभ अनेक का नारा लेकर जनता के बीच जाऊंगा. योजनाओं की उपलब्धियों को बताऊंगा. पतरातू थर्मल पावर प्रोजेक्ट, गौरियाकरमा बरही में कृषि विवि, अक्षयपात्र महा रसोइ घर, पदमा साई सेंटर, राष्ट्रीय राजमार्ग जैसी योजनाओं को जनता के बीच रखूंगा.
सवाल: हजारीबाग हवाई अड्डा के लिए शिलान्यास कब करेंगे.
जवाब: हजारीबाग हवाई अड्डा के लिए 280 एकड़ जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शीघ्र होगी. चिह्नित जमीन पर अधिग्रहण की अधिसूचना होते ही योजना का शिलान्यास होगा. योजना के लिए 194 करोड़ की राशि राज्यमंत्री परिषद से स्वीकृत हुई है.
सवाल: जनता को क्या संदेश देंगे.
जवाब: भाजपा ने जो वादा किया था सबका साथ सबका विकास, उसे पूरा कर दिखाया है. देश और राज्य को विकास के रास्ते पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ले गयी है. दुनिया में भारत का मान सम्मान बढ़ा है. किसानों और युवाओं की मांगों को पूरा किया गया. उज्जवला योजना के अंतर्गत घर-घर गैस चूल्हा पहुंच गया है. आयुष्मान भारत के तहत बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो रही है.